profilePicture

Numerology: मूलांक 2 वालों के पास कभी भी नहीं होती पैसे की कमी

Numerology, Mulank 2, Bhagyank 2, Numerology Future Prediction, Nature, Bhavishya, Career, Life, Personality: अंक शास्त्र के अनुसार यदि किसी का जन्म किसी भी महीने की 11 तारीख को होता है तो उनका मूलांक 2 माना गया है. तो आइये जानते हैं इनके स्वभाव, लाइफस्टाइल के बारे में...

By Shaurya Punj | March 12, 2024 7:32 AM
an image

Numerology, Mulank 2, Bhagyank 2, Numerology Future Prediction, Nature, Bhavishya, Career, Life, Personality:आप में से अधिकांश लोगों को मूलांक के बारे में पता ही होगा अगर नहीं तो हम आपको बताते हैं- जिन व्यक्तिओ का जन्म किसी भी माह की 2.11.20 या 29 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 2 होगा.

कैसे होते हैं मूलांक 2 वाले


मूलांक 2 का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है, और चन्द्रमा को शीघ्रगामी ग्रह माना गया है, मूलांक 2 से संबंधित लोग अत्यंत कल्पनाशील, भावुक, सहृदय और सरलचित्त होते हैं. ये न तो अधिक समय तक एक ही कार्य पर स्थिर रह सकते हैं और न ही लंबे समय तक सोच सकते हैं. इनमें रचनात्मकता कूट-कूट कर भरी होती है.

मूलांक 2 वालों की खासियत

11 तारीख को जन्मे लोगों में बिंदास रहने की आदत होती है.

यह किसी को भी अपना दीवाना बना लेते हैं.

इन लोगों को लापरवाही पसंद नहीं होती.

ऐसे लोग हमेशा मदद के लिए तैयार रहते हैं.

ऐसे लोगों को पैसा जमा करने की आदत होती है. यही कारण है कि बुरे दौर में भी इनके पास पैसे की कमी नहीं होती.

ऐसे लोगों का पारिवारिक जीवन सुखमय रहता है.

11 तारीख को जन्मे लोग योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हैं.

किसी के अधीन काम करने वाले ज्यादा धन अर्जन नहीं कर पाते लेकिन स्वतंत्र रूप से काम करने वालों को पैसे की कमी नहीं होती.

हालांकि नौकरी ही इनके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन होती है. दूसरी योजनाओं को और आगे ले जाने में ये प्रतिबद्ध रहते हैं.

ऐसे लोग कृषि कार्य, पानी से जुड़े कार्य, न्याय, शिक्षा, बैंक, दूध, स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य चीजों से जुड़े कार्य में अपनी सेवा देते हैं.

मूलांक 2 वालों की कमियां

कोई भी इनसे भावुक होकर बात कर ले या मीठी बात कर ले तो ऐसे लोग तुरंत उनके बहकावे में आ जाते हैं.

इनका प्रेम संबंध लंबे समय तक नहीं चलता. जीवन भर यह प्रेम के लिए तड़पते हैं.

ऐसे लोग मदद के लिए हमेशा तैयार रहते, लेकिन कई बार इन्हें धोखा खाना पड़ता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version