Numerology: इस मूलांक की लड़कियां होती हैं सबसे पावरफुल! पैसा, प्यार और करियर में रहती हैं सबसे आगे

Numerology: आज हम आपको एक खास मूलांक की लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं. अंक ज्योतिष बताते हैं कि इस मूलांक में जन्मीं लड़कियां सिर्फ पैसों के मामले में आगे नहीं रहती है, इस मूलांक की जो लड़कियां होती हैं वे करियर और लव लाइफ में भी बाकी सभी से आगे रहती है.

By Saurabh Poddar | December 23, 2025 5:17 PM

Numerology: हमारा स्वभाव कैसा होगा यह काफी हद तक हम इस बात पर भी निर्भर करता है कि हम किस दिन या फिर तारीख पर जन्में हैं. आसान शब्दों में अगर कहें तो आप किस तारीख को जन्में या फिर आपका मूलांक क्या है इसका आपके जीवन में काफी गहरा प्रभाव पड़ता है. आज हम आपको कुछ ऐसे तारीखों में जन्मीं लड़कियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सिर्फ पैसे कमाने के मामले में आगे नहीं रहती हैं, इस मूलांक की जो लड़कियां होती हैं वे अपने करियर और लव लाइफ के मामले में भी दूसरों से आगे रहती है. तो चलिए इस मूलांक की लड़कियों के बारे में बाकी सभी खास बातें भी जानते हैं विस्तार से.

किस मूलांक की लड़कियां हर मामले में रहती हैं आगे?

आज हम आपको जिस खास मूलांक की लड़कियों के बारे में बता रहे हैं वह है मूलांक 9. अगर आपका जन्म किसी भी महीने की 9, 18 या फिर 27 तारीख को हुआ है तो आपका मूलांक 9 है. इस मूलांक की जो लड़कियां होती हैं वे स्वभाव से काफी ज्यादा निडर और कॉन्फिडेंट होती हैं. इस मूलांक की लड़कियों पर मंगल गृह की खास कृपा होती है जिस वजह से ये कठिन हालातों में भी घरकार पीछे नहीं हटती बल्कि इनका सामना हंसते-हंसते करती हैं.

यह भी पढ़ें: Numerology: मेहनत करने के बाद भी सफलता के मामले में पीछे छूट जाते हैं इस मूलांक के लोग! वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

दिल की साफ लेकिन गुस्सा टॉप क्लास

अंक ज्योतिष बताते हैं कि मूलांक 9 की जो लड़कियां होती हैं उनका मन बिलकुल साफ होता है. यइस मूलांक की लड़कियां काफी लंबे समय तक अपने दिल में किसी के लिए किसी भी तरह की दुश्मनी नहीं रखती हैं. लेकिन, दिल साफ होने के बावजूद भी इन्हें गुस्सा काफी तेज आता है. बात चाहे कितनी ही छोटी क्यों न हो इन्हें गुस्सा काफी तेज आ जाता है.

लीडरशिप क्वालिटी में भी अव्वल

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 9 की लड़कियां लीडरशिप क्वालिटी के मामले में भी सबसे आगे होती हैं. इन्हें किसी से ऑर्डर लेना पसंद नहीं होता है लेकिन ये ऑर्डर देने में सबसे आगे जरूर होती हैं. अगर इन्हें टीम के साथ मिलकर कोई काम करने को कहा जाए तो ये पूरी टीम को लेकर आगे बढ़ना काफी अच्छे से जानती हैं.

यह भी पढ़ें: Numerology: इन तारीखों में जन्मीं लड़कियां बनती हैं सुंदरता और किस्मत की रानी, पिता और पति के घर में कभी नहीं होती धन-दौलत की कमी

पैसे, प्यार और करियर में भी रहती है आगे

मूलांक 9 की जो लड़किया होती हैं उन्हें खुद को फिनांशियली स्टेबल रखना काफी अच्छे तरीके से आता है. ये लड़कियां अक्सर अपने मेहनत और कॉन्फिडेंस के दम पर पैसे और प्रॉपर्टी बनाती हैं. अब बात करें इनके लव लाइफ की तो प्यार के मामले में भी इस मूलांक की लड़कियां काफी पैशनेट और भरोसेमंद होती हैं. अगर आप इनके साथ रिलेशनशिप में आते हैं या फिर शादी करते हैं तो इनका डोमिनेटिंग स्वभाव कई बार आपको परेशान कर सकता है.

आजादी और सम्मान से नहीं करती समझौता

अंक ज्योतिष बताते है कि मूलांक 9 की जो लड़कियां होती हैं वे कभी भी आजादी और सम्मान में समझौता नहीं कर सकती है. ये दोनों ही चीजें उसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी होती है. अगर आप किसी भी हालात में उनसे ये दो चीजें छीनने की कोशिश करेंगे तो वे बिना समय बर्बाद किये आपसे दूरी बना लेंगी. अगर आप इनके साथ एक बेहतर रिश्ता बनाये रखना चाहते हैं तो आपको इन्हें आजादी और सम्मान जरूर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Numerology: इस मूलांक की लड़कियां अपने दम पर जीत लेती हैं पूरी दुनिया, चुनौतियां भी इनके आगे मान लेती हैं हार

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.