New Born Baby Boy Names: नवजात लड़के के लिए रखें प्यारा नाम, यहां देखें बेबी बॉय के लिए अर्थपूर्ण नामों की लिस्ट 

New Born Baby Boy Names: नाम से ही हर किसी की पहचान होती हैं. ऐसे में अगर आप नए जन्मे लड़के के लिए रखना चाहते हैं खास और अर्थपूर्ण नाम, तो इस आर्टिकल के जरिए देखें बेबी बॉय के लिए सुंदर नामों की लिस्ट.

By Priya Gupta | October 31, 2025 10:01 AM

New Born Baby Boy Names: हर मां-बाप के लिए अपने लाडले का नाम चुनना जीवन के सबसे खूबसूरत पलों में से एक होता है. बच्चों के लिए नाम केवल पहचान नहीं होता है, बल्कि वह उनके स्वभाव, संस्कार और आने वाले कल की झलक भी देता है. आज की पीढ़ी में माता-पिता चाहते हैं कि उनके बेटे का नाम कुछ अलग हो, ऐसा जो सुनने में आकर्षक लगे, अर्थ में गहराई रखे, और यादों में बस जाए. आज हम आपको इस आर्टिकल में नवजात शिशुओं के लिए खास नामों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो आपके लाडले के किए बेस्ट होगी. आइए देखें सुंदर और अर्थपूर्ण बेबी बॉय के नामों की लिस्ट, जिसे आप चुन कर अपने बच्चों के लिए रख सकते हैं.  

बेबी बॉय के लिए सुंदर नाम (New Born Baby Boy Names in Hindi)

  • अद्विक – अद्वितीय, जो एकमात्र हो
  • आरोह – ऊपर उठने वाला, प्रगति करने वाला
  • ध्रुव – स्थिर, अटल (ध्रुव तारा)
  • ईहान – भगवान विष्णु का नाम
  • प्रियांश – प्रिय का अंश
  • आरुष – सूर्य की पहली किरण
  • विवेक – समझदार, बुद्धिमान
  • दर्श – भगवान विष्णु का रूप, दर्शन
  • लव – भगवान राम के पुत्र
  • विवान – जीवन, ऊर्जा, जीवन से भरा

यह भी पढ़ें- Unique Baby Boy Names: बेटे के लिए रखें सबसे हटके नाम, यहां देखें बेबी बॉय के लिए यूनिक नामों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- Hindu Baby Names: नन्हें राजकुमार और राजकुमारी के लिए धर्म से प्रेरित नामों की लिस्ट

बेबी बॉय के लिए नाम और उनके अर्थ (New Born Baby Boy Names With Meaning In Hindi)

  • पार्थ – अर्जुन का नाम
  • माधव – भगवान कृष्ण का नाम
  • गोपाल – गायों के रक्षक (कृष्ण)
  • रुद्र – भगवान शिव का उग्र रूप
  • हर्षित – खुश, आनंदित
  • नीलांश – नीले रंग का अंश (कृष्ण से जुड़ा)
  • आदित्य – सूर्य, तेजस्वी
  • रितेश – सत्य के भगवान
  • शिवाय – शिव से संबंधित
  • अयान – भगवान का उपहार

यह भी पढ़ें- Trending Baby Boy Names: बेटे के लिए ढूंढ रहे हैं ट्रेंडिंग और अर्थपूर्ण नाम, तो यहां देखें टॉप बेबी बॉय नामों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- Beautiful Baby Boy Names: अपने राजकुमार के लिए रखें सबसे सुंदर और अर्थपूर्ण नाम, यहां से देखें बेबी बॉय के लिए नामों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- Twins Baby Names: अपने जुड़वा नन्हे फरिश्तों के लिए चुनें सबसे प्यारे और यूनिक नाम

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.