Navratri Day 7 Wishes In Hindi: मां कालरात्रि की कृपा से आपके जीवन से हर अंधकार हो दूर, नवरात्रि के 7 वें दिन भेजें ये शुभ संदेश

Navratri Day 7 Wishes In Hindi: मां कात्यायनी अपने भक्तों को उत्तम स्वास्थ्य और सफल जीवन का आशीर्वाद देती हैं. इस दिन भक्त मां से निरोगी काया और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कात्यायनी का वाहन सिंह है. इनके चार हाथ हैं – दाहिने हाथ में ऊपर अभय मुद्रा और नीचे वर मुद्रा, जबकि बाएं हाथ में ऊपर तलवार और नीचे कमल पुष्प सुशोभित है. यह स्वरूप शक्ति और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है.

By Prerna | September 28, 2025 8:23 AM

Navratri Day 7 Wishes In Hindi: आज शारदीय नवरात्रि का सातवां दिन है और इस दिन मां दुर्गा के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा-अर्चना की जाती है. माना जाता है कि मां कात्यायनी अपने भक्तों को उत्तम स्वास्थ्य और सफल जीवन का आशीर्वाद देती हैं. इस दिन भक्त मां से निरोगी काया और सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.  धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मां कात्यायनी का वाहन सिंह है.  इनके चार हाथ हैं – दाहिने हाथ में ऊपर अभय मुद्रा और नीचे वर मुद्रा, जबकि बाएं हाथ में ऊपर तलवार और नीचे कमल पुष्प सुशोभित है.  यह स्वरूप शक्ति और सौंदर्य का प्रतीक माना जाता है. इस पावन अवसर पर आप अपने प्रियजनों को मां कात्यायनी के आशीर्वाद की शुभकामनाएं दे सकते हैं.  इन संदेशों को आप अपने स्टेटस या शुभकामना संदेश के रूप में साझा कर सकते हैं. 

नवरात्रि के 7वें दिन भेजें ये संदेश 

मां कात्यायनी की कृपा से मिटे हर दुख-दर्द,
जीवन में आए खुशियों की अनगिनत झलक.
सफल हो हर मंज़िल, पूरी हो हर आस,
नवरात्रि सप्तमी पर मिले सुख और उल्लास. 

Navratri wishes

सिंह पर सवार मां का स्वरूप निराला,
चार भुजाओं में छिपा है जीवन का उजाला.
देवी कात्यायनी का blessings पाएं,
सुख-समृद्धि से जीवन सजाएं.

Navratri wish

मां कात्यायनी करें सबका कल्याण,

दूर करें रोग, दुख और हर संतान.
नवरात्रि सप्तमी का हो मंगल पर्व,
खुशियों से भर जाए आपका हर घर.

Navratri wishes

कमल पुष्प और तलवार का अद्भुत रूप,
मां कात्यायनी हैं जग में अनूप.
सातवें दिन की दें आपको शुभकामनाएं,
जीवन में सदा सुख-शांति पाएं. 

Navratri wishes

यह भी पढ़ें: Singhara Aloo kabab: नवरात्र में खाना है कुछ मजेदार और चटपटा, तो घर पर ट्राई करें ये सिंघाड़े आलू के कबाब 

यह भी पढ़ें: Shahi Malpua Recipe: घर पर बनाएं एकदम रुई जैसा सॉफ्ट शाही मालपुआ, स्वाद ऐसा की खाने के बाद हर मेहमान करेंगे जमकर तारीफ