Nautapa 2022: इस दिन से शुरू हो रहा नौतपा, जानें सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने की तारीख और समय

Nautapa 2022: सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में जाते ही नौतपा शुरू हो जाएगा. ज्योतिष के अनुसार इस बार स्थति कुछ अच्छी नहीं बन रही. यानी नौतपा के साथ ही तेज गर्मी, आंधी, तूफान की स्थिति बन रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2022 8:23 AM

Nautapa 2022: नौतपा के नौ दिनों में सूर्य देव प्रचंड रूप में रहते हैं. इस दौरान भीषण गर्मी होती है. जिस दिन सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में गोचर करते हैं उसी दिन से नौतपा प्रारंभ होता है. रोहिणी नक्षत्र में आते ही पृथ्वी का तापमान बढ़ने लगता है. इस समय में सूर्य देव 14 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में आते हैं. लेकिन इन 14 दिनों में शुरु के 9 दिन सबसे गर्म होते हैं, जिसे नौतपा के रूप में जाना जाता है. जानें इस बार नौतपा कब से शुरू हो रहा है? सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने का समय नोट कर लें.

Nautapa 2022: नौतपा शुरू होने समय

सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश 25 मई, दिन बुधवार को सुबह 8 बजकर 26 मिनट पर होगा. सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में गोचर समाप्ति आठ जून, दिन बुधवार, सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर होगा. ज्योतिष के अनुसार सूर्य की ऐसी स्थिति अमंगल और अशुभ का संकेत दे रही है. ग्रहों की मौजूदा स्थिति दैवीय आपदाएं आने की संकेत कर रही है. इस स्थिति में कोई भी कार्य या यात्रा प्लान करने से पूर्व अच्छी तरह से सोच विचार कर लें.

Nautapa 2022: ऐसी रहेगी ग्रहों की स्थिति

सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते समय मेष राशि में राहु-शुक्र की युति बनेगी और वृषभ राशि में सूर्य और बुध की युति बनेगी, जिससे बुधादित्य नाम का शुभ योग बनेगा. मीन राशि में मंगल, चंद्र और गुरु की युति रहेगी. केतु तुला राशि में रहेगा. नौतपा में आटे से भगवान ब्रह्मा की मूर्ति बनाकर पूजा करना शुभ माना जाता है.

Nautapa 2022: नौतपा में इन चीजों के दान से मिलता है पुण्य

नौतपा में सुबह पूजा के बाद सत्तू, घड़ा, पंखा या धूप से निजात दिलाने वाला छाता दान कर सकते हैं. इस अवधि में जरूरतमंदों को ठंडी चीजें दान करने से करने से पूण्य फलों की प्राप्ति होती है. आप चाहें तो शरीर को ठंडक देने वाली चीजें जैसी कि दही, नारियल पानी या तरबूज का भी दान कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version