Moong Dal Soup Recipe For Weight Loss: चुटकियों में बनाये प्रोटीन से भरपूर हेल्दी मूंग दाल विंटर सूप

Moong Dal Soup Recipe For Weight Loss : घर पर चुटकियों में बनाएं हल्का प्रोटीन से भरपूर और लो-कैलोरी मूंग दाल सूप.सर्दियों में वजन घटाने और इम्युनिटी बढ़ाने के लिए परफेक्ट हेल्दी सूप रेसिपी

By Shinki Singh | December 8, 2025 11:16 PM

Moong Dal Soup Recipe For Weight Loss: सर्दियों में खाने-पीने का अपना ही मजा होता है.ऐसे में अगर आपको भी लगता है कि आपका वजन बढ़ने लगा है और आप उसे कंट्रोल करना चाहती है तो आपके लिये हम एक झटपट रेसिपी लाये हैं.यह हेल्दी सूप की तलाश में हैं जो न केवल आपकी इम्युनिटी बढ़ाए बल्कि वजन घटाने में भी आपकी मदद करे तो मूंग दाल सूप आपके लिए परफेक्ट है.

सामग्री

  • ½ कप पीली मूंग दाल
  • 4 कप पानी
  • 1 छोटी गाजर (कद्दूकस की हुई)
  • 1 छोटा प्याज (बारीक कटा हुआ)
  • 1–2 लहसुन की कलियां
  • ½ चम्मच हल्दी
  • ½ चम्मच काली मिर्च
  • ½ चम्मच जीरा
  • 1 चम्मच ऑलिव ऑयल या ½ चम्मच घी
  • नमक स्वादानुसार
  • हरा धनिया (गार्निश के लिए)

बनाने की विधि

  • दाल भिगोए : मूंग दाल को 15 से 20 मिनट पानी में भिगो दें.इससे दाल जल्दी पकती है और सूप स्मूथ बनता है.
  • तड़का लगाए :पैन में थोड़ा ऑलिव ऑयल या घी गर्म करें.जीरा डालकर चटकाएं.प्याज़ और लहसुन हल्का भूरा होने तक भूनें.गाजर डालकर 1 मिनट पकाएं.
  • दाल पकाएं :भिगोई हुई दाल पैन में डालें.हल्दी, नमक और काली मिर्च मिलाएं.4 कप पानी डालकर 15–20 मिनट पकाएं.
  • सूप ब्लेंड करें :दाल पकने के बाद गैस बंद करें.थोड़ा ठंडा करें और मिक्सर से ब्लेंड कर लें.इसे फिर से पैन में डालकर 2 मिनट उबालें.
  • सर्व करें : ऊपर से हरा धनिया काली मिर्च और थोड़ा नींबू डालें.आपका हेल्दी प्रोटीन-रिच और वजन घटाने वाला सूप तैयार है.

Also Read : Masala Makhana Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं सबसे क्रिस्पी और हेल्दी स्नैक

Also Read : Moong Dal Kadhi Recipe: सर्दियों में बनाये गरमा-गरम प्रोटीन से भरपूर मूंग दाल कढ़ी

Also Read : Pani Puri Cutlet Recipe: झटपट बनाएं यह वायरल फ्यूजन स्नैक,आलू टिक्की भी लगेगी फीकी