Mehndi Design: शादी के लिए हाथों में रचाएं ये खास डिजाइन की मेहंदी, दोगुनी बढाएगी आपकी खूबसूरती

Mehndi Design: कुछ मेहंदी डिजाइन के बारे में बताया गया है, जो कि पारंपरिक होने के साथ-साथ खूबसूरत और एलिगेंट भी हैं. अगर आप किसी की शादी में जा रही हैं, तो इस डिजाइन की मेहंदी अपने हाथों में रचा सकती हैं.

By Shashank Baranwal | February 20, 2025 9:00 AM

Mehndi Design: शादी एक बहुत ही खास अवसर है. इस दिन महिलाएं खुद की सुंदरता को और भी ज्यादा निखारने के लिए लोग तरह-तरह की चीजें करती हैं, जिसमें हाथों में मेहंदी लगाना भी शामिल होता है. शादी के लिए लोग कई तरह की मेहंदी डिजाइन हाथों में लगाते हैं. ऐसे में इस आर्टिकल में भी कुछ मेहंदी डिजाइन के बारे में बताया गया है, जो कि पारंपरिक होने के साथ-साथ खूबसूरत और एलिगेंट भी हैं. अगर आप किसी की शादी में जा रही हैं, तो इस डिजाइन की मेहंदी अपने हाथों में रचा सकती हैं.

यह भी पढ़ें- Mehndi Design: शादियों के सीजन में इस डिजाइन की रचाएं मेहंदी, खूबसूरती में लगाएगा चार चांद

यह भी पढ़ें- Mehndi Design: अपने भाई की शादी में रचाएं इस डिजाइन की मेहंदी, खूबसूरती में भाभी को भी कर देंगी फेल

फूलों वाली मेहंदी डिजाइन

फूलों वाली मेहंदी डिजाइन एक बहुत ही सुंदर और पारंपरिक डिजाइन होती है, जो खासकर शादियों और तीज जैसे अवसरों पर रचाई जाती है. फूलों वाली मेहंदी डिजाइन में अक्सर खूबसूरत फूलों, पत्तियों की डिजाइन बनाई जाती है. इस डिजाइन को हाथ और पैर दोनों में बनवा सकते हैं.

Mehndi design: शादी के लिए हाथों में रचाएं ये खास डिजाइन की मेहंदी, दोगुनी बढाएगी आपकी खूबसूरती 5

भारतीय मेहंदी डिजाइन

यह बहुत ही बारीक डिजाइन होती है. इसमें फूल, पत्तियां और जाली जैसे डिजाइन बनाए जाते हैं. यह डिजाइन शादी और खास मौकों पर रचाई जाती है. उंगलियों और कलाई के आसपास कसी हुई डिज़ाइन बनाई जाती है.

Mehndi design: शादी के लिए हाथों में रचाएं ये खास डिजाइन की मेहंदी, दोगुनी बढाएगी आपकी खूबसूरती 6

आधे हाथ की मेहंदी डिजाइन

आप पूरे हाथ में मेहंदी लगाने के बजाय सिर्फ कलाई तक या उंगलियों के निचले हिस्से तक ही लगाई जाती है. इसमें छोटे फूल, पत्तियां बनाए जाते हैं. जो कलाई से जुड़े रहते हैं और ऊपर की ओर हल्की डिजाइन फैलाई जाती है.

यह भी पढ़ें- Mehndi Design: महाशिवरात्रि पर लगाएं ये खास मेहंदी, हाथ लगेंगे खूबसूरत

Mehndi design: शादी के लिए हाथों में रचाएं ये खास डिजाइन की मेहंदी, दोगुनी बढाएगी आपकी खूबसूरती 7

जालीदार मेहंदी डिजाइन

यह डिजाइन देखने में बहुत ही सुंदर लगती है, जो कि आंखों को सुकून पहुंचाने का काम करती है. यह डिजाइन पारंपरिक होते हुए भी आधुनिक लुक देती है, जिससे यह हर किसी को बहुत खूबसूरत लगती है.

Mehndi design: शादी के लिए हाथों में रचाएं ये खास डिजाइन की मेहंदी, दोगुनी बढाएगी आपकी खूबसूरती 8