Valentine week पर इन मेहंदी डिजाइन से हाथों को सजाकर पार्टनर पर लुटाएं अपना प्यार

वैलेंटाइन वीक बस आने ही वाला है और इस से अच्छा क्या होगा कि आप इस वैलेंटाइन डे अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर इसे सेलिब्रेट करें. मेहंदी जिसे हिना भी कहते हैं सदियों से सुंदरता और उत्सव का प्रतीक रहा है.

By Prabhat Khabar Print Desk | February 8, 2024 3:38 PM
undefined
Valentine week पर इन मेहंदी डिजाइन से हाथों को सजाकर पार्टनर पर लुटाएं अपना प्यार 10

वैलेंटाइन डे प्यार का जश्न है, जिसे पूरी दुनिया में मनाया जाता है. यह दिन कपल्स के लिए खास होता है. वैलेंटाइन वीक बस आने ही वाला है और इस से अच्छा क्या होगा कि आप इस वैलेंटाइन डे अपने हाथों पर मेहंदी लगाकर इसे सेलिब्रेट करें. मेहंदी जिसे हिना भी कहते हैं सदियों से सुंदरता और उत्सव का प्रतीक रहा है. इस वैलेंटाइन अगर आप अपने पार्टनर को खुश करना चाहते है और वैलेंटाइन डे को यादगार बनाना चाहते है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें.

Valentine week पर इन मेहंदी डिजाइन से हाथों को सजाकर पार्टनर पर लुटाएं अपना प्यार 11

हर्ट्स और फ्लोरल

वैलेंटाइन वीक की शुरुआत करें प्यार के क्लासिक प्रतीकों के साथ – हार्ट और फूल. अपने हाथों को आप हार्ट और फूल के खूबसूरत डिजाइन से सजा सकते हैं.

Valentine week पर इन मेहंदी डिजाइन से हाथों को सजाकर पार्टनर पर लुटाएं अपना प्यार 12

क्यूपिड के तीर

इस वैलेंटाइन अगर आप कुछ यूनिक करना है तो अपने हाथो में बनाएं क्यूपिड के तीर के डिजाइन. क्यूपिड को प्रेम का देवता माना जाता है इसलिए यह प्रेम का एक अच्छा प्रतीक है.

Valentine week पर इन मेहंदी डिजाइन से हाथों को सजाकर पार्टनर पर लुटाएं अपना प्यार 13

लव स्क्रिप्ट

अपने हाथों में प्रेम स्क्रिप्ट को शामिल कर अपने हाथों की शोभा को और भी बढ़ाया जा सकता है. अपने मेहंदी डिजाइन में – Love for ever या फिर अपने पार्टनर का नाम भी लिख सकते हैं.

Valentine week पर इन मेहंदी डिजाइन से हाथों को सजाकर पार्टनर पर लुटाएं अपना प्यार 14

अपने और अपने पार्टनर के नाम का पहला अक्षर

मेहंदी डिजाइन में अपने और अपने पार्टनर के नाम का पहले अक्षर भी शामिल किया जा सकता है. जिसे हार्ट शेप के अंदर या फिर किसी अन्य डिजाइन से सजाया जा सकता है.

Valentine week पर इन मेहंदी डिजाइन से हाथों को सजाकर पार्टनर पर लुटाएं अपना प्यार 15

हार्टबीट पैटर्न

अपने मेहंदी डिजाइन को एक मॉडर्न लुक देने के लिए हार्टबीट पैटर्न को अपने डिजाइन में शामिल करें.

Valentine week पर इन मेहंदी डिजाइन से हाथों को सजाकर पार्टनर पर लुटाएं अपना प्यार 16

रोमांटिक मंडला

इस वैलेंटाइन मंडला डिजाइन बनाएं पर एक रोमांटिक ट्विस्ट के साथ. अपने मंडला डिजाइन के बीच में हार्ट पैटर्न को शामिल कर आप उसे और भी सुंदर बना सकते हैं.

Valentine week पर इन मेहंदी डिजाइन से हाथों को सजाकर पार्टनर पर लुटाएं अपना प्यार 17

लव बर्ड्स पैटर्न

लव बर्ड्स प्रेम का एक खास प्रतीक होता है. इस प्रतीक को अपने मेहंदी डिजाइन में जोड़कर डिजाइन को और भी खूबसूरत बनाएं.

Valentine week पर इन मेहंदी डिजाइन से हाथों को सजाकर पार्टनर पर लुटाएं अपना प्यार 18

गुलाब या टैडी मेहंदी डिजाइन

गुलाब के फूल वैलेंटाइन डे के लिए बहुत स्पेशल होते हैं. आप अपने मेहंदी डिजाइन के लिए अपने हाथों में गुलाब के फूल बना सकते हैं. यह देखने में काफी सुंदर लगेंगे. इसका अलावा प्यार के प्रतीक टैडी बियर को भी आप मेहंदी डिजाइन में शामिल कर सकते हैं.

इनपुट: अनु कंडुलना

Next Article

Exit mobile version