Matar Toast Recipe: मिनटों में बनाएं क्रिस्पी और टेस्टी मटर टोस्ट, नाश्ते के लिए परफेक्ट ऑप्शन
Matar Toast Recipe: मिनटों में तैयार करें क्रिस्पी और टेस्टी मटर टोस्ट, जो नाश्ते के लिए परफेक्ट है. आसान स्टेप्स के साथ बनाएं स्वादिष्ट और पौष्टिक मटर टोस्ट, जिसे बच्चे और बड़े दोनों पसंद करेंगे.
Matar Toast Recipe: सुबह का नाश्ता हमेशा जल्दी और आसान होना चाहिए, लेकिन साथ ही स्वादिष्ट और पौष्टिक भी. ऐसे में मटर टोस्ट एक परफेक्ट ऑप्शन बन जाता है, जो मिनटों में तैयार हो जाता है और हर किसी को पसंद आता है. क्रिस्पी ब्रेड, मसालेदार मटर और हल्का सा तड़का इसे स्वाद में और भी बढ़ा देते हैं. यह न सिर्फ बच्चों के लिए मजेदार है, बल्कि बड़ों के लिए भी एनर्जी से भरपूर नाश्ता साबित होता है. तो आइए, जानते हैं इसे घर पर बनाने का आसान और जल्दी वाला तरीका.
Matar Toast Recipe
मटर टोस्ट बनाने के लिए किन किन चीजों की जरुरत होगी?
हरी मटर – 1 कप
कद्दूकस किया पनीर – 1 कप
मक्खन – 1 बड़ा चम्मच
प्याज, बारीक कटा हुआ – 1
धनिया पत्ती, कटी हुई – 3 बड़े चम्मच
चाट मसाला – 1 छोटा चम्मच
कद्दूकस किया पनीर – 1 कप
नमक – स्वाद अनुसार
ब्रेड की स्लाइस – 10–12
मटर टोस्ट कैसे बनाएं?
मटर टोस्ट बनाने के लिए सबसे पहले एक कड़ाही में मक्खन या तेल गरम करे. जब तेल अच्छे से गरम हो जाए तो उसमें बारीक कटी हुई प्याज डालकर हल्का सुनहरा होने तक भूनें. इसके बाद इसमें कटी हुई हरी मटर डालें और कुछ मिनट तक भूनें. फिर कद्दूकस किया हुआ पनीर, चाट मसाला और नमक डालकर 1–2 मिनट और पकाएं. अब गैस बंद कर दें और मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें. अब ब्रेड की स्लाइस पर पनीर-मटर का मिश्रण फैलाएं, ऊपर से दूसरी ब्रेड स्लाइस रखें और पहले से गरम टोस्टर में सुनहरा और क्रिस्पी होने तक टोस्ट करें. गरमा गरम टोस्ट को हरी चटनी या टमाटर केचप के साथ परोसें.
ये भी पढ़ें: Gud Paratha Recipe: ठंड में एनर्जी से भर देगा ये देसी गुड़ का पराठा, जानें आसान रेसिपी
ये भी पढ़ें: Winter Special Warm Foods: ठंड में शरीर को अंदर से गर्म रखने वाले ये खास फूड्स जरूर करें डाइट में शामिल
