Malayi Chaap Recipe: घर पर बनाएं क्रिस्पी एंड क्रीमी मलाई चाप, पाएं रेस्टोरेंट जैसा स्वाद

Malayi Chaap Recipe: मलाई चाप आमतौर पर स्टार्टर और मेन कोर्स दोनें ही फॉर्म में खाया जाता है. यह बच्चों की फेवरेट डिश है जिसे कोरिएंडर और मिंट चटनी के साथ सर्व कर सकते है. आइये जानते है घर पर मलाई चाप बनाने का आसान तरीका.

By Sakshi Badal | August 26, 2025 6:44 PM

Malayi Chaap Recipe: मलाई चाप का नाम सुनते ही हमारे ब्रेन में एक चीजी, टेस्टी एंड डिलीशियस इमेज बनकर तैयार होता है. जिस डिश की नाम में ही इतनी खूबियां छिपी हों वो खाने में तो और भी लाजवाब होगा. मलाई चाप एक फेमस नॉर्थ इंडियन डिश है जिसे बच्चों से लेकर बड़े सभी बड़े चाव से खाते हैं. इसे रेस्टोरेंट से लेकर स्ट्रीट फूड तक काफी पसंद किया जाता है. यह चटपटी मलाईदार डिश हम घर पर भी आसानी से बना सकते हैं. बच्चों का इवनिंग स्नैक हो या कोई फैमिली गेट-टुगेदर इस रेसिपी को फॉलो कर आप आसानी से घर पर ही मलाई चाप झटपट बनाकर तैयार कर सकते हैं.

मलाई चाप के लिए सामग्री

  • सोया चाप –  8 -10 स्टिक
  • दही – आधा कप
  • अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 बड़ा चम्मच
  • हरी मिर्च पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • काली मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • नींबू का रस – 1 बड़ा चम्मच
  • क्रीम – 2 बड़े चम्मच
  • कसूरी मेथी – आधा  छोटा चम्मच
  • तेल – 1 बड़ा चम्मच
  • प्याज – 2 मिडीयम साइज के बारीक कटे हुए
  • टमाटर – 2 बड़ा साइज का 
  • काजू – 8-10 पानी में भिगोया हुआ
  • हरी मिर्च – 2 
  • अदरक-लहसुन पेस्ट – 1 छोटा चम्मच
  • मक्खन – 2 बड़े चम्मच
  • क्रीम – 3-4 बड़े चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार
  • हल्दी – एक चौथाई छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • गरम मसाला – आधा छोटा चम्मच
  • कसूरी मेथी – आधा छोटा चम्मच
  • धनिया पत्ती – गार्निश के लिए

यह भी पढें: Sabudana Manchurian Recipe: व्रत हो या फिर बच्चों के लिए इवनिंग स्नैक, घर पर मिनटों में बनाएं क्रिस्पी एंड सॉफ्ट साबूदाना मंचूरियन

मलाई चाप बनाने की विधी

  •  सबसे पहले सोया चाप को एक भगौनें में उसे सॉफ्ट होने तक उबाल लें.
  • मेरिनेशन के लिए एक बाउल में दही लें. इसमें अदरक-लहसुन पेस्ट, हरि मिर्च पेस्ट, नींबू का रस, काली मिर्च पाउडर, स्वादानुसार नमक डालकर मिक्स करें. अब इसे  क्रिमी टेक्सचर देने के लिए इसमें क्रिम और कसूरी मेथी मिलाएं.
  • अब उबले हुए चाप को इस मेरिनेटेड पेस्ट में डालकर 30 मिनट के लिए रेस्ट करने दें.
  • अब तवा को गर्म करके उस पर बटर डालें और मेरिनेटेड चाप को सेंक लें. इसे तब तक पकाएं जब तक की चाप गोल्डन ब्राउन कलर का न हो जाए. 
ग्रेवी के लिए
  • एक पैन को गर्म करें, उसमें बटर डालकर कटे हुए प्याज को गोल्डन ब्राउन होने तक भून लें।
  • जब प्याज थोड़ा सुनहरे रंग का हो जाए तो उसमें अदरक-लहसुन और मिर्च का पेस्ट डालें. 
  • अब इस मसाले में टमाटर की प्यूरी ऐड करें, साथ ही स्वादानुसार नमक, मिर्च और हल्दी डालकर  इसे तब तक भूनें जब तक ग्रेवी से तेल अलग न हो जाएं.
  • अब भिगोए हुए काजू का पेस्ट बनाकर इसमें डालें और धीमी आंच पर पकने दें.
  • इसमे आधा कप पानी डालकर अच्छी तरह मिलाएं ताकि ग्रेवी क्रीमी बनें.
  • अब आपकी टेस्टी और क्रीम रिच ग्रेवी बनकर तैयार है.

फाइनल स्टेप 

  • अब तैयार किए गए ग्रेवी में मेरिनेटेड चाप डालें. इसके ऊपर कसूरी मेथी और क्रीम मिलाएं और 5-6 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं.
  • अब प्लेटिंग के लिए इसे एक बाउल में निकालकर हरा धनिया से गार्निश करें.
  • अब आपका गरमागरम मलाई चाप बनकर तैयार है. इसे कोरिएंजर और मिंट चटनी के साथ सर्व करें और फैमिली के साथ एंजाय करें. 

यह भी पढें: Sabudana Uttapam Recipe: बोरिंग ब्रेकफास्ट को दें हेल्दी और टेस्टी ट्विस्ट, इस तरह झटपट तैयार करें साबूदाना उत्तपम