Homemade Orange Peel Powder: संतरे के छिलकों को फेंकने की बजाय बनाएं ये होममेड पाउडर, त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं

Homemade Orange Peel Powder: अगर आप भी हर बार संतरे खाने के बाद हर बार छिलके को बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम की है. यहां हम बता रहे हैं संतरे के छिलकों से पाउडर बनाने का तरीका जो त्वचा पर निखार लाने के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

By Sakshi Badal | November 9, 2025 2:51 PM

Homemade Orange Peel Powder: सर्दियों के मौसम में बाजार में संतरे आसानी से मिल जाते हैं. संतरे में विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट्स और कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. संतरा खाना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. हम में से ज्यादातर लोग संतरा खाने के बाद इसका छिलका बेकार समझ कर फेंक देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं अगर संतरे के छिलके का पाउडर बनाकर रख लिया जाए तो आपके बड़े काम की हो सकती है. जी हां, संतरे के छिलके का पाउडर का मास्क बनाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा को बहुत सारे फायदे मिलते है. तो चलिए जानते हैं घर पर संतरे के छिलके का पाउडर बनाने का तरीका. 

संतरे के छिलके से पाउडर कैसे बनाएं ?

सामग्री 

  • संतरे के छिलके 
  • ग्राइंडर

विधि 

  • होममेड संतरे के छिलके का पाउडर बनाने के लिए सबसे पहले हमें संतरे के छिलके को सुखाना पड़ेगा. 
  • इसके लिए बाजार से लाए गए संतरों को अच्छे से धोएं और 5-6 संतरा लें और इनका छिलका अलग कर दें. 
  • अब इन छिलकों को लंबी पतली स्लाइस में काटकर किसी सुती के कपड़े या फिर प्लास्टिक ट्रे पर फैला कर रख दें. 
  • इन छिलकों को 2-3 दिनों के लिए धूप में सुखाने के लिए रख दें. जब यह पूरी तरह सूख जाए तो ग्राइंडर में डालकर बारीक पीस लें. 
  • इसे छन्नी से छान लें और किसी एयरटाइट डिब्बे में भरकर रख दें. 
How to use orange peel powder face pack, (ai image)

संतरे के छिलके के पाउडर से क्या-क्या कर सकते हैं?

संतरे में मौजूद विटामिन C, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है. इसे आप स्किन केयर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप कई तरह के फेस पैक और फेस मास्क बनाकर तैयार कर सकते हैं जिससे बिना पार्लर जाए ही कम खर्च में ग्लोइंग और हेल्दी स्किन पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Masoor Dal Face Pack: चेहरे की डलनेस को कहें गुडबाय, निखरी त्वचा के लिए बनाएं ये होममेड फेस पैक

संतरे के छिलके में कौन से गुण पाए जाते हैं?

संतरे का छिलके में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन C पाया जाता है. यह एंटी बैक्टीरियल गुण, फाइबर और साइट्रिक एसिड से भरपूर होता है जो त्वचा की सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

यह भी पढ़ें: Homemade Toner For Glowing Skin: बाजार के महंगे प्रोडक्टस को कहें गुडबाय, ग्लोइंग और ब्राइट स्किन के लिए घर पर ही तैयार करें नेचुरल टोनर

संतरे के छिलके का पाउडर कैसे इस्तेमाल करें?

  • संतरे के छिलकों से बने पाउडर को आप कई तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसका फेस मास्क, फेस पैक और नेचुरल फेस स्क्रब बनाकर तैयार कर सकते हैं जो चेहरे की गहराई से सफाई कर टैनिंग दूर करने में मदद करता है.
  • इसके नियमित रूप से इस्तेमाल से आप कम खर्च में ही निखरी त्वचा पा सकते हैं. बेसन, हल्दी, दही और यह पाउडर मिलकर आप आसानी से नेचुरल डिटैन मास्क बना सकते हैं.
  • इसके लिए साफ चेहरे को क्लीन्जर या फेस वॉश से साफ करें. फिर चेहरे पर भांप लें जिससे पोर्स खुल जाएंगे.
  • अब ऑरेंज पील पाउडर में दही, बेसन और हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. इसे 10-15 मिनट के लिए चेहरे रखें और साफ पानी से धोएं.

संतरे के छिलके के पाउडर का मास्क क्यों फायदेमंद है?

  • इसका फेस पैक बनाकर आपके त्वचा के कई सारी समस्याएं दूर हो सकती है.
  • चेहरे से दाद धुब्बों और मुहांसे हटाने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
  • ब्लैकहेड्स और चेहरे का ऑयल कंट्रोल करने में भी यह मददगार होता है.
  • ग्लोइंग और फ्रेश स्किन के लिए शहद, गुलाब जल और पाउडर का पेस्ट लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Amla Face Pack For Glowing Skin: आंवले से पाएं निखरी और चमकदार त्वचा, इस तरह तैयार करें होममेड फेस पैक 

यह भी पढ़ें: Homemade De-Tan Face Pack: धूप से हो रही टैनिंग से हैं परेशान? तो आज ही ट्राई करें ये होममेड डी-टैन फेस पैक

यह भी पढ़ें: Homemade Ubtan Powder: बाजार वाला मिलावटी प्रोडक्ट नहीं, नेचुरल इंग्रीडिएंट्स से घर पर बनाएं होममेड उबटन पाउडर

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें