Chocolate Peanut Butter Shake: झटपट तैयार करें बच्चों के लिए स्पेशल ड्रिंक, बनाएं चॉकलेट पीनट बटर शेक

Chocolate Peanut Butter Shake: अगर आपके बच्चों को भी चॉकलेट से बनी रेसिपी ट्राई करना पसंद है तो आप घर पर झटपट चॉकलेट पीनट बटर शेक को तैयार कर सकते हैं.

By Sweta Vaidya | November 29, 2025 3:58 PM

Chocolate Peanut Butter Shake: बच्चों को चॉकलेट खाना बहुत पसंद आता है. जब बच्चे मार्केट जाते हैं तो सबसे पहले चॉकलेट ही खरीदने की जिद करते हैं. घर पर आप बच्चों के लिए चॉकलेट से खास रेसिपी बनाना चाहते हैं तो चॉकलेट पीनट बटर शेक को जरूर बनाएं. इसका मजेदार स्वाद बच्चों और बड़ों सभी को जरूर पसंद आएगा. वीकेंड या छुट्टी वाले दिन इसे तैयार करें और बच्चों के साथ आप भी इस ड्रिंक का मजा लें. चॉकलेट पीनट बटर शेक बनाने के लिए आपको ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसे आप कम मेहनत में तैयार कर सकते हैं. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं चॉकलेट पीनट बटर शेक को बनाने का तरीका. 

चॉकलेट पीनट बटर शेक बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • दूध- 1 कप
  • चॉकलेट सिरप- 4 बड़ चम्मच
  • पीनट बटर- 2 बड़े चम्मच
  • चीनी- स्वादानुसार
  • आइसक्रीम- 2 बड़े चम्मच
  • आइस क्यूब्स- 2
  • क्रीम- 1 बड़ा चम्मच
  • चॉकलेट चिप्स- 1 चम्मच
  • मूंगफली- 1 चम्मच 

चॉकलेट पीनट बटर शेक को कैसे तैयार करें?

  • चॉकलेट पीनट बटर शेक बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कड़ाही में मूंगफली को भूनें और ठंडा करके इसे दरदरा पीस लें. इसे अलग रख दें. 
  • अब आप एक मिक्सी जार को लें और इसमें आप ठंडा दूध डालें. इसके बाद आप चॉकलेट सिरप, आइसक्रीम और पीनट बटर को डाल दें. इसमें आप स्वादानुसार चीनी को डाल दें. सभी चीजों को अच्छे से ब्लेंड कर लें. इसे आप एक गिलास में निकाल लें और इसमें आइस क्यूब्स को डाल दें.
  • अब ऊपर से आप क्रीम, चॉकलेट चिप्स और मूंगफली को डाल दें. इस तरह से आप चॉकलेट पीनट बटर शेक को आसानी से तैयार कर सकते हैं. इसे आप बच्चों को सर्व करें. इसे देखकर बच्चे जरूर खुश हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Besan Papdi Recipe: घर पर तैयार करें शानदार नमकीन, बनाएं कुरकुरी और मसालेदार बेसन पापड़ी 

यह भी पढ़ें- Makhana Matar Curry: शाही स्वाद पाएं अब घर पर, रोटी-नान के साथ बनाएं मटर मखाना करी