Long Lasting Lipstick Hacks: लिपस्टिक ज्यादा देर तक टिकेगी अगर अपनाएंगे ये छोटा सा हैक
Long Lasting Lipstick Hack: लॉन्ग लास्टिंग लिपस्टिक चाहिए? जानिए 3 आसान और असरदार हैक्स जिनसे आपकी लिपस्टिक पूरे दिन टिकी रहेगी. यहां जानें बेस तैयार करना, लिप लाइनर लगाने और टिश्यू-पाउडर ट्रिक के आसान तरीके जो देंगे परफेक्ट फिनिश और खूबसूरत लुक.
Long Lasting Lipstick Hacks: क्या आप भी चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक पूरे दिन बनी रहे, बिना बार-बार टचअप किए? तो अब परेशान होने की जरूरत नहीं. आज हम बता रहे हैं एक ऐसा छोटा सा लेकिन बेहद असरदार हैक, जिससे आपकी लिपस्टिक न केवल लंबे समय तक टिकेगी बल्कि होंठों पर देगी परफेक्ट फिनिश और शाइन. यह तरीका इतना आसान है कि आप इसे रोज़ाना अपने मेकअप रूटीन में शामिल कर सकती हैं. जानिए ये ट्रिक जो आपके लुक को बना देगी पूरे दिन फ्रेश और खूबसूरत.
Long Lasting Lipstick Hacks: लिपस्टिक को पूरे दिन टिकाने का आसान तरीका
लिपस्टिक लगाने से पहले बेस कैसे तैयार करें?
लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों पर थोड़ा सा लिप बाम लगाएं और दो मिनट के लिए छोड़ दें. फिर टिश्यू पेपर से हल्के हाथों से पोंछ लें. इसके बाद होंठों पर थोड़ा फाउंडेशन या कंसीलर लगाएं. इससे लिपस्टिक होंठों पर अच्छे से टिकेगी और जल्दी नहीं उतरेगी.
लिप लाइनर से लिपस्टिक को ज्यादा देर तक टिकाने का तरीका क्या है?
लिपस्टिक लगाने से पहले अपने होंठों की आउटलाइन लिप लाइनर से बनाएं और पूरे होंठों को उसी लाइनर से भर दें. ऐसा करने से लिपस्टिक फैलती नहीं है और लंबे समय तक टिकती है. साथ ही, होंठों का रंग भी और ज्यादा सुंदर और गहरा दिखता है.
टिश्यू और पाउडर से लिपस्टिक को लॉन्ग लास्टिंग कैसे बनाएं?
लिपस्टिक लगाने के बाद एक टिश्यू पेपर होंठों पर रखें और उसके ऊपर ब्रश से थोड़ा सा ट्रांसलूसेंट पाउडर लगाएं. फिर एक बार फिर से लिपस्टिक लगाएं. इस तरीके से लिपस्टिक की दो परतें बन जाती हैं. इससे लिपस्टिक पूरे दिन तक टिकी रहती है और बार-बार टचअप की जरूरत नहीं पड़ती.
ये भी पढ़ें: Winter Hair Fall Control Tips: सर्दियों में बाल झड़ने से कैसे बचें, जानिए आसान घरेलू उपाय
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
