Lohri Celebration Ideas: खुशियों से भरें इस साल की लोहड़ी, सेलिब्रेट करने के लिए अपनाएं ये बेहतरीन आइडियाज
Lohri Celebration Ideas: इस साल की लोहड़ी को बनाना चाहते हैं यादगार और खुशियों से भरा तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं बेस्ट लोहड़ी सेलिब्रेशन आइडियाज, जिसे आप अपनाकर इस साल की लोहड़ी को यादगार बना सकते हैं.
Lohri Celebration Ideas: इस साल लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को मनाया जाएगा. ये त्योहार पंजाब और उत्तर भारत में बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है. ऐसे में अगर आप भी इस साल की लोहड़ी को यादगार बनाना चाहते हैं तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं बेस्ट लोहड़ी सेलिब्रेशन आइडियाज, इन आइडियाज की मदद से आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ एक रंगीन और मजेदार लोहड़ी का जश्न मना सकते हैं.
आग जलाना
लोहड़ी का सबसे खास हिस्सा है आग जलाना. आप अपने घर के आंगन या किसी खुली जगह में लकड़ियों से एक छोटी सी आग जलाएं. आग के चारों ओर परिवार के सभी सदस्य खड़े हो. फिर इस आग में तिल और गुड़ डालें और भगवान से खुशहाली, समृद्धि और परिवार की रक्षा के लिए प्रार्थना करें.
लोहड़ी स्नैक्स
इस दिन आप तिल गुड़ की मिठाई, मूंगफली, मकई के लड्डू, मक्खन और पॉपकॉर्न बना सकते हैं. इन सभी चीजों को आप परिवार के साथ मिलकर बैठकर खाएं. ऐसा करने से आपस में रिश्ता और भी खास बन जाता है. साथ ही स्वाद और खुशियां दोनों बढ़ जाती हैं.
फैमिली और फ्रेंड्स गेट-टुगेदर
लोहड़ी का दिन परिवार और दोस्तों को एक साथ लाने का दिन भी होता है. इस दिन घर के सभी सदस्य, रिश्तेदार और पड़ोसी मिलकर बातें करें, हंसें और खुशियां बांटे. बच्चों के लिए कुछ मजेदार गेम्स और प्रतियोगिताएं रखी जा सकती हैं, जैसे: संगीत कुर्सी, रंगोली प्रतियोगिता, मिनी टैलेंट शो. इससे बच्चे भी खूब मजे करते हैं और लोहड़ी का उत्सव और भी रंगीन बनता है.
गाना और डांस
लोहड़ी में भांगड़ा और गाने का मजा अलग ही होता है. इस दिन आप सब मिलकर अपने पसंद के गाने गाए और भांगड़ा करें. बच्चों को भी इसमें शामिल करें.
यह भी पढ़ें: Lohri Festival Jewellery Ideas: लोहड़ी पर दिखना है स्टनिंग तो ट्राई करें यूनिक डिजाइन वाली ये ज्वेलरी
यह भी पढ़ें: Lohri 2026 Dupatta Styling Ideas:लोहड़ी पर दिखना है सबसे अलग, ट्राय करें दुपट्टा स्टाइल करने के ये 5 ट्रेंडी तरीके
