Lazy Aloo Toast Recipe: सुबह उठते ही बहुत सारे लोगों के घर में यही समस्या रहती है कि आप ब्रेकफास्ट में क्या बनाया जाए. हर दिन एक तरह की डिश खाकर मन ऊब जाता है या फिर कभी ऐसा भी होता है कि हम फटाफट बनने वाली रेसिपी की तलाश करते हैं. ऐसे में आप झटपट लेजी आलू टोस्ट बना कर खा सकते हैं. इसे बनाने में महज 10 मिनट का समय लगता है. खाने में यह डिश काफी टेस्टी भी होता है. चलिए अब जानते हैं लेजी आलू टोस्ट बनाने की सिंपल रेसिपी.
लेजी आलू टोस्ट बनाने की सामग्री
- उबले आलू – 3
- हरी मिर्च – 2 (बारीक कटी)
- काली मिर्च पाउडर – आधा चम्मच
- ब्रेड स्लाइस – 4
- सेव – 4 चम्मच
- नमक – स्वादानुसार
- हरे धनिये की चटनी
- टोमैटो कैचअप
यह भी पढ़ें: Jau Ka Upma Recipe: ब्रेकफास्ट के लिए लाजवाब है जौ का उपमा, फटाफट नोट कर लें इंस्टेंट रेसिपी
लेजी आलू टोस्ट बनाने की विधि
- लेजी आलू टोस्ट बनाने के लिए आप सबसे पहले उबले हुए आलू को अच्छे से मैश कर लें.
- फिर आप मिक्सिंग बाउल में बारीक कटी हरी मिर्च और काली मिर्च पाउडर डालें.
- इसके बाद इसमें स्वादानुसार नमक भी मिला दें.
- अब ब्रेड स्लाइस को टोस्ट कर लें और इस टोस्ट पर चटनी लगा कर फैला लें.
- फिर आप ऊपर से आलू का मसाले वाला मिश्रण फैलाएं और उस पर सेव की नमकीन भी डाल दें.
- अब आप इसके ऊपर कैचअप लगाएं.
- इस टोस्ट को आप हरी चटनी या फिर टमाटर की चटनी के साथ सर्व सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Paneer Toast Recipe: पनीर टोस्ट से ब्रेकफास्ट होगा सुपर टेस्टी, इसे बनाना भी है बहुत आसान
यह भी पढ़ें: Onion Cheese Paratha Recipe: ब्रेकफास्ट में बनाएं स्वाद से भरपूर प्याज चीज पराठा, बहुत आसान है रेसिपी
यह भी पढ़ें: Banana Methi Thepla: ब्रेकफास्ट का बदलना है स्वाद तो इस रेसिपी से फटाफट बना लें बनाना मेथी थेपला
