Latest Suit Design For Lohri: लोहड़ी पर चाहिए ग्लैमरस लुक, तो इन ब्यूटीफुल सूट डिजाइन को जरूर करें ट्राई
Latest Suit Design For Lohri: लोहड़ी के मौके पर आप भी अपने लिए खूबसूरत सूट ढूंढ रही हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. आइए देखते हैं कुछ सूट डिजाइन आइडियाज.
Latest Suit Design For Lohri: त्योहार के मौके पर महिलाएं खूबसूरत आउटफिट पहनना पसंद करती हैं. अब कुछ ही दिनों में लोहड़ी का त्योहार आने वाला है. इस मौके पर आप भी अपने लुक में चार-चांद लगाना चाहती हैं तो इन सूट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. आइए इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ सूट डिजाइन आइडियाज.
सिंपल सलवार सूट डिजाइन
अगर आप सिंपल और एलिगेंट लुक पाना चाहती हैं तो सिंपल सलवार सूट को ट्राई कर सकती हैं. इस तरह के सूट में आप हल्की एम्ब्रॉयडरी या खूबसूरत प्रिंट वाले डिजाइन को चुन सकती हैं. सिंपल सूट के साथ आप मैचिंग दुपट्टा या खूबसूरत वर्क वाले दुपट्टा को पहन सकती हैं.
पटियाला सूट डिजाइन
लोहड़ी के मौके पर पटियाला सूट पहनकर आप अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं. रंग-बिरंगे प्रिंट, हल्की कढ़ाई और आरामदायक फिट वाली पटियाला सूट आपके लुक को स्टाइलिश बनाने में मदद करेगी. आप इसे झुमके, चूड़ियां और मैचिंग जूती के साथ पेयर करके अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं
प्लाजो सूट डिजाइन
आप प्लाजो सूट डिजाइन को ट्राई कर सकती हैं. हल्के और फ्लोई प्लाजो पैंट्स के साथ खूबसूरत कुर्ता पहनकर आप किसी भी मौके पर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं. इसके साथ खूबसूरत ज्वेलरी को पहनें. शानदार हेयरस्टाइल बनाकर आप अपने लुक को और भी खास बना सकती हैं.
लेस वर्क सूट डिजाइन
लोहड़ी के खास मौके पर आप लेस वर्क वाले सूट डिजाइन को पहन सकती हैं. इस सूट में किया गया खूबसूरत लेस वर्क देखने में बहुत अच्छा लगता है. आप इसे मैचिंग दुपट्टे और ज्वेलरी के साथ पहनकर आकर्षक लुक पा सकती हैं.
शरारा सूट डिजाइन
हेवी वर्क वाली शरारा सूट त्योहार पर पहनने के लिए अच्छा ऑप्शन है. इस सूट में किया गया एंब्रॉयडरी, सीक्विन या जरी वर्क देखने में बेहद खूबसूरत लगता है. ये सूट डिजाइन आपके लुक में रॉयल टच देती है. आप इसे डार्क या लाइट कलर में चुन सकती हैं.
ये भी पढ़ें: V Neck Blouse Designs: किसी भी मौके पर साड़ी के साथ पहनें ये वी नेक ब्लाउज, लुक को बनाएं खूबसूरत
ये भी पढ़ें: Contrast Blouse Design With Red Saree: लाल साड़ी में पाएं ग्लैमरस लुक, इन ब्लाउज डिजाइन से दिखें स्टाइलिश और आकर्षक
