Latest Mehndi Designs for Diwali: इन लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन से सजाएं अपनी हथेली,देखते ही सब पूछेंगे कहां से लगवाई
Latest Mehndi Designs for Diwali : दिवाली 2025 के लिए यहां देंखे सबसे ट्रेंडिंग और लेटस्ट मेहंदी डिजाइन. हाथों पर इन्हें सजा कर अपनी दीवाली को बनाए और भी खास.
Latest Mehndi Designs for Diwali : दिवाली में जहां लाइटिंग और पटाखों की धूम होती है. इन सबके बीच सजने- सवरने का भी एक अपना मजा होता है.मेहंदी आज फैशन का एक अहम हिस्सा है.ऐसे में अपनी दिवाली को खास बनाने के लिये हाथों पर सजाएं लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन.जिन्हें देखकर हर कोई कहेगा कि कहा से लगवाई.
दीया और कैंडल डिजाइन (Diya & Candle Design): हल्का और जल्दी बनने वाला दीया और कैंडल मेहंदी डिजाइन. यह आपको फेस्टिव फील देता है.
शुभ-लाभ और गणेश-लक्ष्मी डिजाइन : हाथों पर अगर आप शुभ-लाभ और गणेश-लक्ष्मी डिजाइन को उकेरते है तो यह देखने में जबरजस्त लगेगा. यह डिजाइन शुभता और समृद्धि का प्रतीक को दर्शाता है.
अरेबिक और इंडो-अरेबिक डिजाइन : ये डिजाइन जल्दी बन जाते हैं और स्टाइलिश भी दिखते हैं.आमतौर पर गहन काली आउटलाइन और बड़े फ्लोरल पैटर्न के साथ हाथ का कुछ हिस्सा खाली रखा जाता है. मोर, पत्तियां और जालीदार पैटर्न भी इसमें शामिल किए जा सकते हैं.
भरा हुआ फुल हैंड डिजाइन : यदि आप गहन और भरी मेहंदी पसंद करती हैं तो यह डिजाइन बेहतरीन है. इसमें बारीक रेखाए, जाली, फूल और चेक्स से पूरा हाथ भरा जाता है.
Also Read : Mehndi Design: 5 मॉडर्न मेहंदी ट्रिक्स जो हर हाथ को बनाए स्टाइलिश और खास
Also Read : Latest Gold Bangle Designs: इस धनतेरस वाईफ को करे सरप्राइज इन लेटेस्ट गोल्ड बैंगल्स डिजाइन से
