Latest Bridal Chura Designs 2025: वेडिंग डे पर अपने लुक को दे रॉयल टच, पहनें ये लेटेस्ट चूड़ा डिजाइन्स
Latest Bridal Chura Designs 2025: अगर आप अपनी वेडिंग लुक को बेहद खूबसूरत और यादगार बनाना चाहती हैं तो यहां दिए गए लेटेस्ट ब्राइडल चूड़ा डिजाइन्स को ट्राई कर सकती हैं. इस आर्टिकल में देखिए बेस्ट चूड़ा डिजाइन का खास कलेक्शन जो बनाएगा आपके स्पेशल डे को और भी खास और यादगार.
Latest Bridal Chura Designs 2025: शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद खास होता है. दुल्हन बनना अपने आप में एक खास एहसास है. हर लड़की चाहती है की वो अपनी शादी वाले दिन सबसे सुंदर और अलग दिखे. दुल्हन के साज श्रृंगार में चूड़ियों का खास महत्व होता है जिसके बिना दुल्हन का पूरा लुक अधूरा लगता है. यह सिर्फ खूबसूरती को नहीं बढ़ाता बल्कि हाथों में भरकर चूड़ा पहनना एक परंपरा है. इस साल कई तरह के चूड़ा डिजाइन्स ट्रेंड में है. नाम वाले कस्टमाइज्ड चूड़ा हो या फिर पारंपरिक रेड थीम चूड़ा यह सभी नई दुल्हनों की पहली पसंद बन रहा है. ऐसे में अगर आप जल्दी ही दुल्हन बनने वाली है तो यहां दिए गए ब्राइडल चूड़ा डिजाइन्स ट्राई कर सकती हैं.
ट्रेडिशनल रेड चूड़ा डिजाइन (Traditional Red Chura Design)
शादियों में लाल रंग का चूड़ा पहनना एक पुरानी परंपरा है. इस डिजाइन का चूड़ा देखने में बेहद सुंदर लगता है और इसे कैरी करना भी आसान है. अगर आप बहुत हेवी ज्वैलरी नहीं चाहती तो यह चूड़ा डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
ब्यूटीफूल चूड़ा डिजाइन (Beautiful Chura Design)
सफेद और सुंदर मोतियों वाली बैंग्लस के बीच मरून रंग की लाक की चूड़ियों को साथ पहन सकती हैं. यह आपके ब्राइडल लुक को बेहद खास दिखाएगा. यह सुंदर चूड़ा डिजाइन हाथों की शोभा बढ़ाने के साथ ही आपके वेडिंग लुक को भी कंप्लीट करता है.
सफेद मोती चूड़ा डिजाइन (White Pearl Studded Chura Design)
अगर आपका वेडिंग लहंगा मल्टी कलर है तो आप इसके साथ यह सफेद मोतियों वाला चूड़ा पेयर कर सकती है. गोल्डन औऱ रेड कलर का कॉम्बो ब्राइडल लुक को कंप्लीमेंट करता है.
यह भी पढ़ें: Latest Bridal Chura Designs:दुल्हनों के लिए ट्रेंड में हैं ये न्यू और स्टाइलिश चूड़ा डिजाइन
आजकल नाम वाले चूड़ा काफी ट्रेंड में है. अगर आप चाहे तो पिया के नाम को हाथों में सजाकर पहन सकती है. इसके लिए आप अपने चूड़ा को कस्टमाइज करके एक हाथ में अपना और दूसरे में पिया के नाम वाला चूड़ा बनवा सकती हैं.
कस्टमाइज्ड चूड़ा डिजाइन (Customised Name Studded Chura Design)
पिंक चूड़ा डिजाइन (Pink Chura Design)
अगर आप पेस्टल कलर का लहंगा पहन रही है तो यह मिनिमलिस्ट डिजाइन का पंजाबी स्टाइल चूड़ा ट्राई कर सकती हैं.
रंग बिरंगे चूड़ा डिजाइन (Colorful Chura Design)
रंग बिरंगा चूड़ा देखने में बेहद आकर्षक लगता है. अगर आपके वेडिंग ड्रेस में मल्टी कलर है तो आप बिना सोचे इस डिजाइन का कलरफूल चूड़ा बनवा सकती है. वही पुरानी लाल और गुलाबी रंग के चूड़े से हटकर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा.
Also Read : Latest Bangles Design: हर मौके पर पहनें लेटेस्ट और स्टाइलिश चूड़ियों का कलेक्शन
Also Read : Latest Bangles Design: हल्की खनक और मॉडर्न लुक,देखें लेटेस्ट चूड़ी और कंगन डिजाइन
Also Read : Bangles Designs for Women: हाथों में जब खनकेगी चूड़ियां,खूबसूरती में लगेगा चार चांद
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
