Bollywood Saree Designs: इस वेडिंग सीजन अपने वार्डरोब में शामिल करें बॉलीवुड हसीनाओं के सबसे स्टाइलिश और रॉयल साड़ी लुक्स

Bollywood Saree Designs: इस वेडिंग सीजन अपने वार्डरोब में शामिल करें ये स्टाइलिश और ग्लैमरस बॉलीवुड साड़ी डिजाइन. पाएं ट्रेडिशनल एलिगेंस और मॉडर्न लुक का परफेक्ट कॉम्बिनेशन.

By Shubhra Laxmi | November 8, 2025 10:51 AM

Bollywood Saree Designs: शादी का सीजन शुरू होते ही हर लड़की चाहती है कि उसका लुक सबसे अलग और ग्लैमरस लगे. अगर आप भी सोच रही हैं कि इस बार कौन-सी साड़ी पहनें जो सबका ध्यान खींच ले, तो बॉलीवुड डिवाज से बेहतर इंस्पिरेशन कोई नहीं. दीपिका से लेकर आलिया तक, हर एक्ट्रेस के साड़ी लुक में है ट्रेडिशनल एलिगेंस और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट ब्लेंड. चलिए जानते हैं इस शादी के मौसम में कौन से Bollywood Saree Designs आपके वार्डरोब में जरूर होने चाहिए.

Trendy Bollywood Saree Styles for Weddings

कैटरीना कैफ की ये नेट ऑरेंज साड़ी शादी या पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है. इसका बॉर्डर से मैच करता हुआ फुल स्लीव ब्लाउज लुक को और भी स्टाइलिश बना देता है. ये साड़ी ट्रेडिशनल होने के साथ-साथ मॉडर्न टच भी देती है. अगर आप एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखना चाहती हैं, तो ये डिजाइन जरूर ट्राय करें.

Royal Saree Looks Inspired by Bollywood Actresses

Deepika padukone saree inspiration

दीपिका पादुकोण की यह पिंक साड़ी बेहद ग्रेसफुल और एलीगेंट है. लॉन्ग वी कट नेक वाला मैचिंग ब्लाउज इसे मॉडर्न टच देता है. यह लुक शादी और फेस्टिवल दोनों मौकों के लिए परफेक्ट है. अगर आप स्टाइल और ट्रेडिशनल एलिगेंस दोनों चाहती हैं, तो इसे अपने वार्डरोब में जरूर शामिल करें.

Glamorous Bollywood Sarees

Ananaya pandey saree inspiration

अनन्या पांडेय की यह पर्पल साड़ी कंट्रास्ट बॉर्डर और ब्लॉक्स स्लीवलेस नेक ब्लाउज के साथ स्टाइलिश लुक देती है. शादी और पार्टी दोनों के लिए परफेक्ट चॉइस है.

Bollywood Saree Designs

Alia bhatt saree inspiration

अलिया भट्ट की यह हल्की येलो प्रिंटेड साड़ी बेहद प्यारी और फ्रेश लुक देती है. साड़ी पर पिंक फूलों का प्रिंट और मैचिंग पिंक स्लीवलेस ब्लाउज इसे स्टाइलिश और मॉडर्न बनाते हैं. यह लुक शादी या डेली फंक्शन दोनों के लिए परफेक्ट है. अगर आप हल्का और एलीगेंट लुक चाहती हैं, तो यह डिजाइन ट्राय करना चाहिए.

Bollywood Saree Trends

Kiara advani saree inspiration

किआरा अडवाणी की यह पीकॉक ग्रीन साड़ी बेहद एलीगेंट और स्टाइलिश है. साड़ी के वाइट पैटर्न वाले बॉर्डर और कंट्रास्टिंग ग्रीन-पिंक प्रिंटेड ब्लाउज इसे मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों लुक देता है. यह ड्रेस शादी और पार्टी दोनों के लिए परफेक्ट है. अगर आप कलरफुल और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो यह साड़ी जरूर ट्राय करें.

Trending saree Designs 2025

Kriti sanon saree inspiration

कृति सैनन की यह गोल्डन शिम्मरी साड़ी नाईट फंक्शन के लिए परफेक्ट चॉइस है. इसका शिम्मरी फैब्रिक लुक को ग्लैमरस और एलिगेंट बनाता है. यह साड़ी पार्टी और वेडिंग रिसेप्शन दोनों के लिए शानदार ऑप्शन है. अगर आप नाइट इवेंट में स्टाइलिश और ड्रेसी दिखना चाहती हैं, तो यह डिजाइन ट्राय करें.

Designer Party Sarees

Jhanvi kapoor saree inspiration

जाह्नवी कपूर की यह लैवेंडर शिम्मरी साड़ी हॉट और ग्लैमरस लुक के लिए परफेक्ट है. इसके मैचिंग ब्लाउज डिजाइन से लुक में एलीगेंस और स्टाइल दोनों जुड़ जाते हैं. यह साड़ी शादी, पार्टी और स्पेशल इवेंट्स के लिए बेहतरीन ऑप्शन है.

वेडिंग सीजन के लिए कौन सी साड़ी डिजाइन सबसे स्टाइलिश है?

वेडिंग सीजन के लिए नेट, शिम्मरी, प्रिंटेड और गोल्डन साड़ियां सबसे स्टाइलिश ऑप्शन हैं. इन साड़ियों में ट्रेडिशनल एलिगेंस और मॉडर्न टच दोनों होते हैं, जो शादी और पार्टी के लिए परफेक्ट लुक देते हैं.

साड़ी के साथ ब्लाउज कैसे चुनें ताकि लुक ग्लैमरस और एलिगेंट लगे?

साड़ी के ब्लाउज को मैचिंग या कंट्रास्टिंग रंग में चुनें. लॉन्ग वी कट, स्लीवलेस, फुल स्लीव या सेम डिजाइन ब्लाउज लुक को मॉडर्न और स्टाइलिश बनाते हैं. फैब्रिक और बॉर्डर के हिसाब से ब्लाउज का स्टाइल तय करे.

ये भी पढ़ें: Woolen Kurti Designs for Winter: सर्दियों में भी दिखें स्टाइलिश, ट्राई करें वूलेन कुर्ती के ये लेटेस्ट डिजाइंस जो देंगे रॉयल लुक

ये भी पढ़ें: Ananya Pandey Lehenga Looks: इस शादी सीजन ट्राई करें अनन्या पांडे के स्टाइलिश लहंगे, जो देंगे रॉयल और ग्लैमरस लुक

ये भी पढ़ें: Divyanka Tripathi Blouse Designs: इस वेडिंग सीजन ट्राई करें दिव्यांका के रॉयल और ट्रेडिशनल ब्लाउज लुक्स, जो दें स्टाइल को ग्लैमरस टच

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.