Latest Bangles Design: हाथों को सजाएं खूबसूरत चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन से

कांच, कुंदन और स्टोन वर्क की लेटेस्ट चूड़ियां आपके हाथों की खूबसूरती को बढ़ा देंगी, हर मौके पर इन बैंगल्स डिज़ाइन से पाएं स्टाइलिश लुक.

By Pratishtha Pawar | September 9, 2025 3:45 PM

Latest Bangles Design: आज कल चूड़ियों का ट्रेंड काफी बढ़ गया है ना सिर्फ शादीशुदा महिलायें बल्कि लड़कियों को भी रंग बिरंगी चूड़ियां पसंद या रही है. वे ना केवल साड़ी और सूट बल्कि कुर्ती -जीन्स के साथ भी बड़े ही शौक से पहन रहीं है.

त्योहार और व्रत के मौके पर तो महिलाएं अपने श्रृंगार पर खास ध्यान देती ही हैं. महिलाएं नए कपड़ों और गहनों के साथ चूड़ियों का भी विशेष महत्व मानती हैं. खासतौर पर कांच की चूड़ियां व्रत उपवास पूजा पाठ के अवसर पर पहनना बेहद ही शुभ माना जाता है. अगर आप भी इस बार जीतिया व्रत पर चूड़ियां खरीदने का सोच रही हैं, तो लेटेस्ट डिजाइन के ये सेट आपके हाथों की खूबसूरती को और बढ़ा देंगे.

Latest Bangles Design: कांच की चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन

1. सिंपल कांच की चूड़ी डिजाइन (Glass Bangles Design)

Latest bangles design: चूड़ियों की खनक से गूंजेगा आंगन – हाथों को सजाएं खूबसूरत चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन से

सिंपल और हल्की कांच की चूड़ियां हर मौके पर खूब जंचती हैं. लाल, हरे, गुलाबी और नीले रंग की चूड़ियां साड़ी सूट के साथ खूब सूट करती हैं. ये देखने में आकर्षक होने के साथ-साथ पहनने में भी आरामदायक होती हैं.

2. कुंदन वर्क बैंगल्स (Kundan Work Bangles Design)

Latest bangles design: हाथों को सजाएं खूबसूरत चूड़ियों के लेटेस्ट डिजाइन से 4

अगर आप पारंपरिक लुक के साथ-साथ रॉयल टच चाहती हैं, तो कुंदन वर्क वाली बैंगल्स सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं. इन पर किया गया कुंदन काम हाथों को रिच और स्टाइलिश लुक देता है. शादी, त्योहार और व्रत पूजा पाठ जैसे अवसरों के लिए यह डिजाइन सबसे खास मानी जाती है.

3. स्टोन वर्क बैंगल्स (Stone Work Bangles Design)

स्टोन वर्क बैंगल्स आजकल काफी ट्रेंड में हैं. इनमें छोटे-बड़े स्टोन लगे होते हैं, जो रोशनी में चमककर आपके हाथों को ग्लैमरस लुक देते हैं. इन्हें आप साड़ी, सलवार सूट या लहंगे के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं.

Also Read: Oxidised Kada Bangles: फैशन में छाया है ऑक्सीडाइज चूड़ियों का क्रेज देखें 15 लेटेस्ट डिजाइन

Stone work bangles design

4. गोल्ड बैंगल्स डिजाइन (Simple Gold Bangles Design)

सोने की चूड़ियों का चलन कभी पुराना नहीं होता. हल्के-फुल्के डिजाइन वाली गोल्ड बैंगल्स जीतिया व्रत पर आपके हाथों में अलग ही निखार लाएंगी. गोल्ड बैंगल्स को महिलाएं अक्सर लाइफटाइम इन्वेस्टमेंट मानकर खरीदती हैं और यह किसी भी पारंपरिक मौके के लिए परफेक्ट रहती हैं.

अगर आप गोल्ड की बैंगल नहीं खरीदना चाहती तो आप गोल्डन कांच की चूड़ियां भी चुन सकती है.

5. बैंगल्स सेट विद कंगन (Bangles Set with Kangan)

अगर आप चूड़ियों के साथ थोड़ा हेवी लुक चाहती हैं, तो बैंगल्स सेट विद कंगन ट्राइ करें. यह सेट हाथों को फुल लुक देता है और पारंपरिक साज-सज्जा को पूरा करता है. जीतिया व्रत पर यह डिजाइन आपके लुक को और भी आकर्षक बना देगा.

Also Read: Latest Bangles Design: हर मौके पर पहनें लेटेस्ट और स्टाइलिश चूड़ियों का कलेक्शन

Also Read: Latest Ring Designs For Girls: लड़कियों के लिए सिंपल और मिनिमलिस्टिक रिंग देखें डिजाइन