Latest Ajmeri Payal Designs: शादी हो या पार्टी, पैरों में खूब जचेंगी ये लेटेस्ट अजमेरी पायल, देखें डिजाइन्स

Latest Ajmeri Payal Designs : अगर आप भी भारी और रॉयल लुक वाली चांदी की पायल ढूंढ रही हैं तो देखें ये लेटेस्ट अजमेरी पायल डिजाइन्स जो आपके पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगे.

By Shinki Singh | December 26, 2025 6:22 PM

Latest Ajmeri Payal Designs: पैरों की खूबसूरती में चार चांद लगाने वाली पायल हर महिला के श्रृंगार का अहम हिस्सा होती है.वही बदलते फैशन के दौर में अजमेरी पायल डिजाइन महिलओं को खूब पसंद आ रहा है.चाहे शादी का कोई फंक्शन हो या कोई पार्टी ये लेटेस्ट अजमेरी पायल आपके एथनिक लुक को एक अलग ही क्लास और लुक देता है.

Latest-ajmeri-payal-designs

जालीदार अजमेरी पायल (Traditional Jali Work): यह अजमेरी पायल का सबसे क्लासिक डिजाइन है.इसमें चांदी की पट्टियों पर बारीक जाली का काम किया जाता है. यह पायल काफी चौड़ी होती है और पैरों को पूरी तरह से कवर कर लेती है. शादियों में दुल्हन की यह पहली पसंद है.

Traditional-jali-work

ऑक्सीडाइज्ड सिल्वर एंटीक डिजाइन (Oxidized Antique Payal):आजकल की लड़कियों और महिलाओं के बीच एंटीक लुक काफी मशहूर है. इस पायल को थोड़ा ब्लैकिश फिनिश दिया जाता है जिससे यह पुरानी और शाही दिखती है. इसे आप इंडो-वेस्टर्न ड्रेस या हैवी सूट्स के साथ कैरी कर सकते हैं.

Oxidized-antique-payal

मल्टी-लेयर घुंघरू वाली पायल (Multi-Layer Ghungroo Design) :अगर आपको पायल की छन-छन पसंद है तो यह डिजाइन आपके लिए है. इसमें अजमेरी पैटर्न के साथ नीचे की ओर ढेर सारे छोटे-छोटे घुंघरू लगे होते हैं. यह पार्टी में चलने पर बहुत ही प्यारा संगीत और लुक दोनों देती है.

Latest ajmeri payal designs: शादी हो या पार्टी, पैरों में खूब जचेंगी ये लेटेस्ट अजमेरी पायल, देखें डिजाइन्स 6

कुंदन स्टडेड अजमेरी पायल (Kundan Studded Ajmeri Payal) : पायल को और भी ज्यादा कीमती और भारी लुक देने के लिए इसमें कुंदन के पत्थरों का इस्तेमाल किया जाता है. यह सफेद या रंगीन कुंदन के साथ आती है जो इसे किसी भी भारी लहंगे या बनारसी साड़ी के परफेक्ट लगती है.

Kundan-studded-ajmeri-payal-1

Also Read : Trending Payal Designs: ना सोना ना चांदी,अब पहने मोती के पायल,आपके लुक को बनाए खूबसूरत

Also Read : Latest Silver Payal Designs:शादी से पहले जरूर देखें ये लेटेस्ट सिल्वर पायल कलेक्शन