Last Minute Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर आखिरी वक्त में लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, मिलेगा साजन का प्यार और उम्र भर का साथ

Last Minute Karwa Chauth Mehndi Design: कई बार काम काजी महिलाओं को मेहंदी लगाने का समय नहीं मिल पाता है . ऐसे में वह सोचती हैं कि आखिरी समय में कौन से मेहंदी के डिजाइन को चुना जाए जो खूबसूरत भी लगे और हाथों में जचे भी.

By Prerna | October 9, 2025 3:07 PM

Last Minute Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर मेहंदी लगाने की परंपरा पत्नियों द्वारा पतियों के लिए प्यार और समर्पण का प्रतीक है. यह त्यौहार पत्नियां अपने पति के लंबे उम्र के लिए करती हैं. कई बार काम काजी महिलाओं को मेहंदी लगाने का समय नहीं मिल पाता है . ऐसे में वह सोचती हैं कि आखिरी समय में कौन से मेहंदी के डिजाइन को चुना जाए जो खूबसूरत भी लगे और हाथों में जचे भी. ऐसे में इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ खूबसूरत मेहंदी के पैटर्न है जो आपको आखिरी समय में लगान के लिए पसंद आ सकते हैं. 

कलाई तक में कौन सी डिजाइन लगेगी बेहतर?

कलाई तक मेहंदी लगाने के लिए सबसे बेहतर उपाय है कि आप आकार कि मेहंदी लगा सकते हैं. ये आपके हाथों की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देगा. 

Square mehndi design

बिना हाथों को भरे भी डिजाइन बनाएं जा सकते हैं क्या?

हां, बिल्कुल अगर आपको अपने हाथों को पूरा भरने का मन नहीं है तो वो मोर वाले डिजाइन को हाथ में लगा सकते हैं. ये न तो सिर्फ हाथों की खूबसूरती को बढ़ाएंगे बल्कि `कम समय में एक खूबसूरत स डिजाइन आपके हाथों में उतर आएगा. 

Peacock mehndi design

क्या दूल्हा-दुल्हन मेहंदी डिजाइन बनाया जा सकता है?

जी, अगर आप चाहे तो अपने हाथों में मेहंदी लगावाने वालों को कह कर दूल्हा-दुल्हन बनवा सकते हैं. ये करवा चौथ के मौके पार हाथों में देखने में काफी ज्यादा खूबसूरत लगेंगे. 

Couple mehndi

करवा चौथ की संदेश वाली मेहंदी हाथों पर बन सकती है क्या?

हां, कई महिलाएं अपने हाथों में हैप्पी करवा चौथ लिखवाती है, इस तरह से आप संदेश भी दे सकते हैं. ये लिखवाने के बाद आपके हाथ भी सुंदर लगेंगे. 

Happy karwa chauth mehndi design

मंडला डिजाइन हाथों पर बनाई जा सकती है क्या?

मंडला डिजाइन का क्रेज अभी भी लोगों के बीच बना हुआ है. इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है और हल्के से डिजाइन से हाथ भी भर जाता है. 

Mandla design

यह भी पढ़ें: Karwa Chauth Vrat 2025: पहली बार रख रही हैं करवा चौथ का व्रत? जानिए क्या करें और क्या न करें

यह भी पढ़ें: Homemade Sweets for Karwa Chauth: करवा चौथ के लिए घर पर बनाएं ये स्वादिष्ट और आसान मिठाइयां