हथेलियों के आकर से जानें अपनी पर्सनालिटी, यहां है कंप्लीट गाइड

Personality Traits: क्या आप जानते हैं आपकी उंगलियां या फिर हथेलियां आपके पर्सनालिटी के बारे में काफी कुछ बता सकती हैं? अगर नहीं तो इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको अपनी पर्सनालिटी के बारे में जानने में काफी मदद मिलने वाली है.

By Saurabh Poddar | April 17, 2024 4:05 PM

Personality Traits: क्या आप जानते हैं आपके बॉडी के अलग-अलग पार्ट्स आपकी पर्सनालिटी के बारे में काफी कुछ बता सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर आप किस तरह से हथेलियों के आकार या फिर शेप की मदद से अपनी पर्सनालिटी के बारे में जान सकते हैं. आपकी उंगलियां कैसी हैं? उसकी लंबाई कितनी है इन चीजों से भी आप अपने स्वभाव और लक्षणों के बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. चलिए जानते हैं आपकी हथेली आपके बारे में क्या बताती है.

उंगलियां छोटी और चौकोर हाथ

अगर आपकी उंगलियां छोटी और हथेली चौकोर है तो आप एक ईमानदार व्यक्ति हैं. केवल यहीं नहीं, आप मेहनती, ट्रेडिशनल और जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं. जीवन की तरफ आपका नजरिया काफी व्यावहारिक है. ऐसे में अगर आप अपने इमोशंस को महत्व देते हैं तो कई बार यह हानिकारक भी हो सकता है. आप धन और भौतिक फायदों के बारे में सोचते हैं. आप ज्यादा इमोशनल व्यक्ति हैं. आपके पास कई तरह के स्किल्स हैं. आप अपने परिवार से सबसे ज्यादा प्यार करते हैं और उन्हें सबसे ऊपर रखते है. आप बातो को घुमा-फिराकर कहना पसंद नहीं करते हैं. आप चीजों को सीधे सामने रखते हैं.

Also Read: Personality Traits: सोने के अंदाज से जानें अपना स्वभाव

चौकोर हाथ लंबी उंगलियां

अगर आपकी उंगलियां लंबी और हथेलियां चौकोर है तो आप एक इमोशनली स्टेबल व्यक्ति है. आप अपने इमोशंस पर भरोसा नहीं करते हैं. आप निराश होने से डरते हैं. केवल यहीं नहीं, आप आसानी से दूसरों पर भरोसा भी नहीं करते हैं. अगर आप एक रिलेशनशिप में हैं तो आप हमेशा डर और संदेह से घिरे हुए रहते हैं. आप काफी एक्ससाइटेड रहते हैं और नयी चीजों और जगहों की खोज करने में मजा आता है. आप चीजों को सही तरीके से रखना और अपने करीबी लोगों को सरप्राइज देना पसंद करते हैं.

छोटी उंगलियां लंबे हाथ

अगर आपकी उंगलियां छोटी और हथेली लंबी है तो ऐसे में आप काफी एनर्जेटिक, एक्ससाइटेड, अट्रैक्टिव व्यक्ति हैं. आप में कई बेहतरीन क्वालिटीज है. आप जोखिम लेने से भी नहीं डरते हैं. आपको सेंटर ऑफ़ अट्रैक्शन बनना अच्छा लगता है. कई बार आप काफी रूड और अभद्र भी हो सकते हैं. आपको अपने बारे में बात करना काफी पसंद है. आप कई तरह के स्किल्स में माहिर हैं. आप नये विचारों की खोज में रहते हैं. आपको भीड़ से आगे रहना पसंद हैं. आपको अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना पसंद है.

Also Read: Personality Trait: आपके फोन पकड़ने का तरीका क्या कहता है आपके बारे में? जानें

लंबी हथेली और लंबी उंगलियां

अगर आपकी उंगलियों के साथ-साथ आपकी हथेली भी लंबी है तो ऐसे में आप एक ख्यालों की दुनिया में खोये रहने वाले व्यक्ति हैं. आप इमोशनल और संवेदनशील व्यक्ती हैं. आपको देखने से आप एक शांत और कोमल व्यक्ति लग सकते हैं लेकिन, आपके अंदर एक इमोशनल तूफ़ान सा चल रहा होता है. आप मूडी व्यक्ति हो सकते हैं. आप अपने रिश्तों और आदर्शों को सबसे ऊंचा रखते हैं. आप सीक्रेट और इंट्रोवर्ट किस्म के व्यक्ति हैं. आप दूसरों से काफी आसानी से बातें निकलवा सकते हैं. आप भावुक होने के साथ-साथ काफी तर्कसंगत भी हैं.

Also Read: Personality Test: किसी एक पेड़ को चुनें और अपने पर्सनालिटी के पीछे छिपे राज जानें

Next Article

Exit mobile version