Karwa Chauth Simple Mehndi Designs: करवा चौथ पर यहां देखें शानदार मेहंदी डिजाइन्स, पति को दें सरप्राइज
Karwa Chauth Simple Mehndi Designs PHOTOS: करवा चौथ का त्योहार इस साल आज यानी 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. महिलाएं चांद निकलने तक निर्जला उपवास करेंगी. इस मौके पर पर वो अलग-अलग मेहंदी डिजाइन लगाएंगी. यहां देखें करवा चौथ के स्पेशल मेहंदी डिजाइन्स.
करवा चौथ पर मॉर्डन लुक देते ऐसे मेहंदी डिजाइन महिलाओं को बहुत पसंद आते हैं. हथेलियों पर ऐसे डिजाइन्स अटैक्टिव लगते हैं. ट्रेडिशनल ड्रेसेज के साथ बहुत अच्छे लगते हैं.
करवा चौथ के अवसर पर मेहंदी के 3डी डिजाइन्स भी इस साल बहुत पॉपुलर हुए हैं. हाथों पर रचने के बाद ये डिजाइन्स बहुत आकर्षक लगते हैं.
करवा चौथ पर ऐसे मेहंदी के डिजाइन ट्रेंड कर रहे हैं. करवा चौथ पर महिलाएं अपने हाथों में खूबसूरत मेहंदी लगाती हैं. खूब सजती-संवरती हैं.
करवा चौथ केअवसर पर हाथों पर लगाने के लिए ऐसे मेहंदी डिजाइन अमेजिंग हैं. फूल-पत्तियों वाले ये डिजाइन महिलाओं की पहली पसंद हैं.
करवा चौथ पर मेहंदी के ऐसे प्यार डिजाइन्स बहुत सुंदर लगते हैं. थोड़े फूल और थोड़े बेल स्टाइल में बनी ऐसी मेहंदी सबकी आखों को प्यारी लगती है.
करवा चौथ पर भरे-भरे हाथों वाले ऐसे मेहंदी डिजाइन आइडियल हैं. ये देखने में बहुत ही ज्यादा शानदार लगते हैं. हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाता है.
मेहंदी के फूलों वाले डिजाइन हाथों पर आकर्षक लगते हैं. ऐसी मेहंदी लगा कर आप भी अपने हाथों की खूबसूरती और ज्यादा बढ़ा सकती हैं.
हाथों पर दोनों साइड में मेहंदी का यह डिजाइन आप की हाथों पर भी बहुत जंचेगा. लेकिन यह डिजाइन तभी बनवाएं जब आप भी अपने हाथों पर ऐसी ब्रेसलेट ज्वेलरी कैरी कर रही हों.
करवा चौथ पर मेहंदी लगानी हो तो बेस्ट डिजाइन होते हैं अरेबिक मेहंदी डिजाइन. इस करवा चौथ पर आप भी ये डिजाइन्स लगाएं.
करवा चौथ पर मेहंदी लगाने का खास महत्व है. इस दिन महिलाएं अपने हाथों पर खूबसूरत मेहंदी लगाती हैं. अगर आप को व्रत वाले दिन झटपट मेहंदी लगानी हो तो इस डिजाइन को आजमाएं.
इस साल करवा चौथ का त्योहार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा. त्योहार पर मेहंदी लगाना भारत की परंपरा है. समय के साथसाथ मेहंदी लगाने का तरीका और डिजाइन भी काफी बदल गए हैं.
महिलाओं के श्रृंगार में सबसे जरूरी और खास चीज मेहंदी होती है. इस दिन महिलाएं हाथों पर तरह-तरह की डिजाइन बनवाती हैं। करवा चौथ पर अगर आप भी लेटेस्ट, सिंपल और ट्रेंडी डिजाइन ढूंढ रही हैं,
मेहंदी में अरेबियन मेहंदी की बात करें तो यह डिजाइन हमेशा चलन में रहता है. खास बात यह है कि यह डिजाइन हर तरह की ड्रेस के साथ मैच करती है. अगर आप भी अरेबियन मेहंदी डिजाइन की शौकीन हैं तो ये खास डिजाइन ट्राई कर सकती हैं.
बेल की तरह दिखने वाला यह डिजाइन बेहद ही आसानी से लगाया जा सकता है। ऐसे में जो महिलाएं झटपट में मेहंदी लगाना चाहती हैं, वह इन डिजाइन से आइडिया ले सकती हैं।
मेहंदी लगाने के लिए ये पारंपरिक डिजाइन आज भी लोकप्रिय है. भरा हुआ ये डिजाइन महिलाओं को काफी लुभाते हैं. दिखने में सुंदर इस मेहंदी को लगाना बेहद सरल है। इसे लगाने से आपका पूरा हाथ भर जाता है.
करवा चौथ पर ऐसे डिफरेंट और आकर्षक मेहंदी डिजाइन्स लगाएं. हाथों पर लगे ऐसे मेहंदी डिजाइन्स स्पेशल फील देते हैं.
हाथों पर बहुत ही कम समय में ऐसे मेहंदी डिजाइन्स आसानी से लगा सकती हैं. वर्किंग है और मेहंदी लगाने के लिए आपके पास ज्यादा समय नहीं है तो ऐसे डिजाइन्स लगाएं.
Karwa Chauth 2022 Mehndi Designs : अरेबिक मेहंदी डिजाइन्स होते हैं खासकरवा चौथ पर अरेबिक मेहंदी डिजाइन से आपके हाथों की सुंदरता में चार चांद लग जाएंगे. इस मेहंदी डिजाइन के साथ भरे हाथों वाले या बेल स्टाइल मेहंदी लगा सकती हैं.
करवा चौथ के लिए हथेली पर हल्के डिजाइन्स बनाना चाहती है तो ये डिजाइन अप्लाई कर सकती हैं. ऐसे डिजाइन की मेहंदी लगाने पर रंग गहरे चढ़ते हैं.
करवा चौथ के लिए हाथों पर ऐसे मेहंदी डिजाइन बहुत आसानी से लगा सकती हैं. ये जल्दी लगते और जल्दी सुखते भी हैं. रचने के बाद बहुत सुंदर लगते हैं.
करवा चौथ पर इस तरह के मेहंदी डिजाइन बिल्कुल अलग दिखते हैं. डिजाइन किए गए आउटलाइन के अंदर मेहंदी की बारीक लाइनिंग बहुत प्यारी लगती है. रचने के बाद हाथों की खूबसूरती बहुत बढ़ जाती है.
करवा चौथ थीम वाली इस तरह के मेहंदी डिजाइंस हाथों पर बहुत प्यारे लगते हैं. ऐसे डिजाइन्स में आप अपनी सोच के अनुसार कुछ नया या अलग डिजाइन्स भी बना सकती हैं. ऐसे डिजाइन्स देख कर आपकी सहेलियां वाह-वाह किए बिना नहीं रह सकेंगी.
करवा चौथ के अवसर पर करवा चौथ पूजा थीम बेस्ड मेहंदी डिजाइंस भी बहुत पॉपुलर हैं. इस बार करवा चौथ थीम पर मेहंदी रचा कर कुछ नया ट्राई कर सकती हैं. हाथों पर ये अच्छे लगते हैं.
करवा चौथ पर मेहंदी के ऐसे डिजाइन लगाने में काफी आसान होते हैं. इसे लगाने में समय भी बहुत कम लगता है और रचने के बाद ये हाथों पर बड़े खूबसूरत लगते हैं.
करवा चौथ पर हाथों के अलावा पैरों पर भी महिलाएं मेहंदी रचाती हैं. आप भी ऐसा कुछ प्लान कर रही हैं या पैरों पर हल्के डिजाइन के मेहंदी लगाना चाहती हैं तो इस डिजाइन को ट्राई करें.
करवा चाैथ से एक दिन पहले महिलाएं अपने हाथों पर खूबसूरत मेंहदी रचाती हैं. कहते हैं मेहंदी का रंग जितना अधिक गहरा चढ़ता है पति-पत्नी के बीच का प्यार उतना ही गहरा होता है.
इस साल करवा चौथ (Karva Chauth Mehendi designs ideas) का त्योहार 24 अक्टूबर 2021 को मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चंद्रोदय के बाद पूजा कर अपना व्रत खोलती है.
इस करवा चौथ (Karwa Chauth Ke Aasan Designs) अगर आप मेहंदी की लेटेस्ट डिजाइंस ढूंढ रही हैं तो इन तस्वीरों से कुछ आइडिया ले सकती हैं.
हाथों पर फ्लावर और ज्वेलरी डिजाइंस वाली यह मेहंदी कुछ सालों से लगातार ट्रेंड में है. इस करवा चौथ आप भी ट्राई करें.
इस करवा चौथ अपने पिया के नाम की मेहंदी को अपने हाथों में रचाने से पहले अच्छी तरह से डिजाईन जांच-परख लें और फिर मनपसंद डिजाईन की मेहंदी को अपने हाथों में जगह दें.
