Janmashtami Decoration Ideas: घर लगेगा वृन्दावन जैसा! जन्माष्टमी पर घर सजाने के लिए 5 यूनिक और आसान आइडियाज

Janmashtami Decoration Ideas: अगर आप जन्माष्टमी के मौके पर अपने घर को सजाना चाहते हैं तो ऐसे में आपके लिए यह आर्टिकल आपके लिए काफी काम की होने वाली है. आज हम आपको कुछ ऐसे आइडियाज देने जा रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने घर की खूबसूरती से सजावट कर सकते हैं.

By Saurabh Poddar | August 14, 2025 9:23 PM

Janmashtami Decoration Ideas: जन्माष्टमी का त्योहार इस साल 16 अगस्त को मनाया जाने वाला है. मान्यता है कि इस दिन भगवान कृष्ण ने धरती पर अवतार लिया था और इसी वजह से हर साल इस अवसर पर रात के 12 बजे मंदिरों और घरों में कृष्ण जन्मोत्सव की खुशी में पूजा-अर्चना की जाती है. इस शुभ दिन पर सभी भक्त भगवान कृष्ण के बाल अवतार की प्रतिमा को झूले पर बिठाकर, उन्हें झूला झुलाते हैं और माखन-मिश्री का भोग लगाते हैं. हर घर में जन्माष्टमी की पूजा जरूर की जाती है, ऐसे में माखन चोर का जन्मदिन बिना धूम-धाम और सजावट के नहीं मनाया जा सकता. आपको बताते हैं कुछ ऐसे बेहतरीन आइडियाज जिनसे आप अपने घर और पूजा रूम की डेकोरेशन कर सकते हैं.

श्री कृष्ण का पालना

जन्माष्टमी की सजावट बाल कृष्ण के पालने के बिना अधूरी है. नीले, पीले या लाल रंग के कपड़ों से पालना सजा सकते हैं. गेंदे, चमेली, मोगरे और जूही जैसे फूलों की मालाएं और मोर पंख लगाकर झूले पर भगवान कृष्ण की मूर्ति रखें.

यह भी पढ़ें: Peacock Rangoli Designs: जन्माष्टमी पर बनाएं खूबसूरत मोर वाली रंगोली, देखें टॉप और ट्रेंडिंग डिजाइंस

मिनी वृंदावन सेटअप

सजावट के लिए वृंदावन का बनावटी सेटअप तैयार करना एक बेहतरीन ऑप्शन है. घर के एक कोने में छोटे-छोटे पौधे और तुलसी का पौधा लगाएं और गायों की मूर्तियां रखें. एक छोटे पानी के फव्वारे से यमुना नदी का पानी दिखा सकते हैं. यह डेकोरेशन श्री कृष्ण के वृंदावन में रास रचाने के दृश्य को जीवंत कर देगा.

सजावटी बांसुरी

मोती, शीशे और लटकन और रंग-बिरंगे पेपर से बांसुरी सजाएं. आप इन्हें मूर्ति या पूजा स्थल के पास लटका सकते हैं या वॉल हैंगिंग टेबल डेकोरेट करने के लिए भी यूज किया जा सकता हैं.

यह भी पढ़ें: Janmashtami Home Decoration Ideas: इस जन्माष्टमी अपने घर को बनाएं रंगीन और खास, अपनाएं ये आसान और खूबसूरत डेकोर टिप्स

अलग-अलग डिजाइन की रंगोली

घर के दरवाजे और पूजा रूम में जन्माष्टमी स्पेशल रंगोली जरूर बनाएं. मोर, माखन मटकी और बांसुरी डिजाइन की रंगोली आपके घर की सुंदरता को चार चांद लगा देगी. सोशल मीडिया पर बहुत सुंदर रंगोली आइडियाज मिल जाते हैं, जिन्हें बनाना भी आसान है.

माखन मटकी

जन्माष्टमी का उत्सव हो और माखन मटकी न हो ऐसा कम ही होता है. एक मिट्टी की मटकी लें और उसे चटख रंगों से रंगें. आप मटकी सजाने के लिए ग्लिटर, मोतियों की माला और रिबन का इस्तेमाल कर सकते हैं. मटकी को माखन से भरकर अपने मंदिर में रखें, यह सबसे अनोखी सजावटों में से एक होगी. इनपुट: अश्लेषा मिश्रा

यह भी पढ़ें: Janmashtmi Special 56 Bhog: जन्माष्टमी पर लड्डू गोपाल को लगाना है 56 भोग, यहां देखें लिस्ट और शुरू कर दें तैयारी