International Youth Day 2025: जानिए क्यों मनाते हैं अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस, इसकी थीम और इतिहास

International Youth Day 2025: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2025 हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य युवाओं की समस्याओं, उनके अधिकारों और उनकी भूमिका को समझना है. आइए, जानें क्यों है यह दिवस इतना महत्वपूर्ण और इसकी खास थीम क्या है.

By Shubhra Laxmi | August 12, 2025 12:54 PM

International Youth Day 2025: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2025 हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है. इसका उद्देश्य युवाओं की समस्याओं, उनके अधिकारों और उनकी भूमिका को समझना है. यह दिन युवाओं को सशक्त बनाने और उनकी सकारात्मक ऊर्जा को समाज के विकास में जोड़ने के लिए मनाया जाता है. इस दिन की थीम हर साल बदलती रहती है, जो युवाओं के सामने आने वाली नई चुनौतियों और अवसरों को दर्शाती है. आइए, जानें क्यों है यह दिवस इतना महत्वपूर्ण और इसकी खास थीम क्या है.

International Youth Day 2025: अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस क्या है?

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस हर साल 12 अगस्त को मनाया जाता है. यह दिन युवाओं के महत्व को समझाने और उनकी समस्याओं पर ध्यान देने के लिए खास होता है. युवा देश का भविष्य होते हैं, इसलिए उनकी ताकत, उनकी उम्मीदों और उनकी परेशानियों को समझना बहुत जरूरी है. यह दिन युवाओं को प्रोत्साहित करने, उनकी क्षमताओं को विकसित करने और समाज में उनकी भागीदारी बढ़ाने का अवसर देता है.

International Youth Day 2025: इतिहास और शुरुआत

संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 1999 में फैसला किया कि हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाएगा. पहली बार यह दिन 12 अगस्त 2000 को मनाया गया. शुरुआत में इस दिन का उद्देश्य था युवाओं के मुद्दों पर ध्यान देना और सरकारों तथा अन्य संगठनों को युवाओं की मदद करने के लिए प्रेरित करना. तब से यह दिन हर साल अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है ताकि युवाओं की बदलती जरूरतों और उनके योगदान को सही ढंग से दिखाया जा सके.

International Youth Day 2025: तारीख और थीम

इस साल, अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस (IYD) 2025 मंगलवार, 12 अगस्त को मनाया जाएगा. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, इस साल की थीम है – “Local Youth Actions for the SDGs and Beyond”. इसका मतलब है कि युवा कैसे अपने स्थानीय इलाके में सतत विकास के लक्ष्य (SDGs) को पूरा करने में मदद करते हैं और इससे आगे भी काम करते हैं. यह थीम युवाओं की खास भूमिका को दिखाती है, जो वे अपने गांव, शहर या मोहल्ले में बदलाव लाने में निभाते हैं.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.