Remove Hair Oil Without Washing: बिना बाल धोए सिर का तेल कैसे निकालें, जानें आसान और असरदार घरेलू तरीके

Remove Hair Oil Without Washing: ठंड में बाल धोना मुश्किल होता है? जानिए आसान और असरदार घरेलू तरीके जिससे बिना बाल धोए भी सिर का तेल निकालें और बालों को फ्रेश, हल्का और स्टाइलिश बनाएं.

By Shubhra Laxmi | January 11, 2026 1:06 PM

Remove Hair Oil Without Washing: ठंड के दिनों में बाल धोना कभी-कभी बहुत मुश्किल लगता है, क्योंकि ठंडे पानी से बाल धोने पर सिर ठंडा हो जाता है और सर्दी-जुकाम या सरदर्द होने का डर रहता है. ऐसे में बाल चिपचिपे और भारी लगने लगते हैं, और स्कैल्प भी ज्यादा ऑयली महसूस होने लगता है. फिर कॉलेज, ऑफिस या किसी खास मौके पर जाना हो, तो बालों की वजह से पूरा लुक खराब लग सकता है. इसके लिए आज हम आपके लिए लाए हैं कुछ आसान और असरदार तरीके, जिनसे आप बिना बाल धोए भी सिर का तेल निकाल सकती हैं और बालों को हल्का, फ्रेश और स्टाइलिश बना सकती हैं. ये टिप्स ठंड के दिनों में भी आपके बालों को बेहतरीन लुक देने में बहुत मदद करेंगे.

टैल्कम पाउडर या कॉर्नफ्लोर का इस्तेमाल

अगर बालों में तेल ज्यादा है और तुरंत धोना संभव नहीं है, तो हल्का सा टैल्कम पाउडर या कॉर्नफ्लोर लें. इसे स्कैल्प पर हल्के हाथों से लगाएं और थोड़ी देर रगड़ें. पाउडर एक्स्ट्रा तेल को सोख लेता है और बाल तुरंत हल्के और फ्रेश महसूस होने लगते हैं. इसे लगाने के बाद बालों को हल्का सा ब्रश करें, ताकि पाउडर अच्छी तरह से फैल जाए और तेल पूरी तरह निकल जाए.

ड्राई शैम्पू का यूज

ड्राई शैम्पू ठंड के दिनों में सबसे आसान और तेजी से असर दिखाने वाला उपाय है. इसे बालों की जड़ों पर स्प्रे करें और कुछ मिनटों तक मसाज करें. ड्राई शैम्पू बालों में जमा तेल को सोख लेता है और बाल तुरंत हल्के, खुशबूदार और फ्रेश लगने लगते हैं. मार्केट में कई किफायती और हर्बल ड्राई शैम्पू के ऑप्शंस मौजूद हैं, जिन्हें आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है.

ब्रश और पेपर टॉवल ट्रिक

अगर आपके पास पाउडर या ड्राई शैम्पू नहीं है, तो बालों को हल्के ब्रश से अच्छे से ब्रश करें और एक सॉफ्ट पेपर टॉवल का इस्तेमाल करें. टॉवल से हल्के थपथपाने या रोलिंग करने पर अतिरिक्त तेल बालों से चिपक कर टॉवल में आ जाता है. यह तरीका तुरंत बालों को हल्का और फ्रेश महसूस कराता है और खासतौर पर ऑफिस या कॉलेज जाने से पहले बहुत काम आता है.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.