Ragi Roti Recipe: घर पर बनाएं मुलायम और फूली-फूली रागी रोटी, जानें बनाने का आसान तरीका

Ragi Roti Recipe: रागी रोटी हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है. आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इसे बनाने की विधि बताने जा रहे हैं जिसे आप बनाकर किसी भी सब्जी के साथ सर्व कर सकते हैं.

Ragi Roti Recipe: आजकल की बिजी लाइफस्टाइल में हम अक्सर ऐसे खाने की तलाश में रहते हैं जो बॉडी को हल्का रखें. ऐसे में आप रोजाना सुबह के नाश्ते में सिंपल रागी रोटी बना सकते हैं. रागी, जिसे कई जगहों पर मंडुआ का आटा भी कहा जाता है. अगर आप अपने नाश्ते में हेल्दी और फाइबर से भरपूर खाना जोड़ना चाहते हैं तो रागी रोटी बनाकर जरूर ट्राई करें. ये रोटी उन लोगों के लिए भी बेस्ट है जो देसी खाने का स्वाद अपने रोजाना खाने में रखना चाहते हैं. कभी-कभी रागी रोटी बनाने के टाइम आटा ज्यादा सख्त हो जाता है या बेलने के टाइम रोटी फट जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में बताने जा रहे हैं रागी रोटी बनाने की रेसिपी जिससे आप इसे मुलायम और फूली-फूली बनाकर सर्व कर सकते हैं. 

रागी रोटी बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?

  • घी – जरूरत अनुसार 
  • रागी का आटा – 1 कप 
  • नमक – स्वादानुसार
  • पानी – जरूरत अनुसार 

रागी रोटी बनाने की विधि क्या है?

  • सबसे पहले आप एक बर्तन में आधा या 1 कप पानी गर्म करें. फिर इसमें नमक, घी डालें और इसके बाद आप रागी का आटा डालकर चम्मच से मिलाएं.  
  • आप चम्मच की मदद से आटे को अच्छे से मिलाकर गूंथ लें. गैस बंद करने के बाद इसे हल्के हाथों से कुछ देर तक गूंथते रहें, जिससे आटा एकदम मुलायम बन जाए.
  • अब आटे की छोटी-छोटी लोई बनाकर इसे रोटी के आकार में गोल बेल लें.
  • गैस पर तवा गर्म करें. जब तवा अच्छी तरह गर्म हो जाए, तो बेले हुई रागी रोटी को उस पर रखें और दोनों ओर से अच्छे से सेकें.
  • रोटी पक जाने पर इसे तवे से उतारकर प्लेट में निकालें और अपनी पसंद की किसी भी सब्जी या दही के साथ गरमा–गरम सर्व करें.

यह भी पढ़ें- Beetroot Roti Recipe: रोज के नाश्ते को बनाएं खास, तैयार करें हेल्दी बीटरूट रोटी

यह भी पढ़ें- How To Make Perfect Gol Roti: अब नहीं बनेगी टेढ़ी-मेढ़ी रोटी, जानें एकदम गोल रोटियां बनाने का आसान तरीका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Priya Gupta

मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >