How To Make Rice Water For Face: फेस्टिवल के मौके पर महंगे फेशियल को भूल जाएं, घर पर ऐसे बनाएं शाइनिंग स्किन के लिए राइस वाटर

How To Make Rice Water For Face: त्योहार के सीजन में पार्लर से क्लीन-अप करवाने के बजाय, आसानी से घर पर बनाएं त्वचा के लिए नेचुरल राइस वाटर. आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका.

By Priya Gupta | October 8, 2025 9:58 AM

How To Make Rice Water For Face: त्योहार का सीजन चल रहा है, ऐसे में हर महिला चाहती है कि उनका चेहरा खूबसूरत और ग्लोइंग दिखे. फेस्टिवल के टाइम ज्यादातर महिलाएं अपनी स्किन की देखभाल के लिए ब्यूटी पार्लर जाकर महंगे-महंगे क्लीन-अप या फेशियल करवाती हैं. ऐसे में क्या आपको पता है कि आपकी किचन में रखी चावल से ही आपकी स्किन नेचुरल तरीके से ग्लोइंग दिख सकती हैं? राइस वाटर हमारे त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है. ये हमारे स्किन को मुलायम, साफ और फ्रेश बनाने में मदद करता हैं. तो आइए जानते हैं घर पर चमकदार त्वचा पाने के लिए राइस वाटर बनाने का आसान तरीका. 

फेस के लिए राइस वाटर कैसे बनाएं? (Rice Water for Face in Hindi)

Process of making rice water for face

राइस वाटर बनाने के लिए 1 कप चावल को अच्छे से धो लें. अब इसे एक कप पानी में डालकर 20-30 मिनट के लिए रखें. इसी टाइम पर आप हल्के हाथों से चावल को थोड़ा मसलें, फिर इस पानी को छान लें. इसे एक साफ बोतल में डालकर फ्रिज में रखें. इसमें आप एलोवेरा जेल भी मिला सकते हैं. 

क्या चावल का पानी रोज चेहरे पर लगा सकते हैं?

राइस वॉटर को आप रोज चेहरे पर लगा सकते हैं. बिजी लाइफस्टाइल की वजह से आप इसे हफ्ते में 3 बार भी लगा सकते हैं. ये नेचुरल टोनर की तरह काम करता है. 

चावल का पानी चेहरे पर कैसे लगाएं?

Applying rice water on skin
  • राइस वाटर को चेहरे पर लगाने से पहले अपने फेस को अच्छे से धो लें. 
  • अब कॉटन बॉल या स्प्रे बोतल की मदद से राइस वॉटर चेहरे पर लगाकर 10-15 के लिए सूखने दें. इसके बाद फेस को पानी से धोकर बाद में हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं. 

चेहरे पर राइस वाटर लगाने से क्या होता है?

  • चेहरे पर राइस वाटर लगाने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है, टैनिंग और डार्क स्पॉट्स कम होते हैं. इसके अलावा, इससे फेस के ओपन पोर्स टाइट होते हैं और स्किन सॉफ्ट और फ्रेश लगती है. 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें