How To Grow Cabbage: घर पर पत्ता गोभी उगाने के लिए बेस्ट गार्डेनिंग टिप्स, जानिए देखभाल और लगाने का तरीका 

How To Grow Cabbage: घर पर गार्डेनिंग करना आजकल काफी ट्रेंड बन चुका है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर के गार्डन या गमले में ताजी और हेल्दी सब्जियां उगाने का सोच रहे हैं, तो पत्तागोभी जैसी पौष्टिक सब्जी लगाना बहुत फायदेमंद है.

By Priya Gupta | September 6, 2025 1:04 PM

How To Grow Cabbage: घर पर ताजी सब्जियां उगाना अब आसान हो गया है, और पत्तागोभी इसके लिए बेहतरीन ऑप्शन है. ये हमारे हेल्थ के लिए बहुत अच्छी मानी जाती हैं, क्योंकि इसमें विटामिन, मिनरल्स और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से घर के गमले या बगीचे में इसे लगाने और देखभाल करने के बारे में अच्छे से बताएंगे. ये टीप्स फॉलो करके आप आसानी से घर पर ताजे-ताजे पत्ता गोभी उगा सकते हैं. 

घर पर पत्ता गोभी लगाने का तरीका 

  • घर के बगीचे या गमले में पत्ता गोभी लगाने के लिए सबसे पहले अच्छी मिट्टी तैयार करें और उसमें कम्पोस्ट या खाद मिलाएं. फिर पत्ता गोभी के बीज को हल्का पानी देकर 12–24 घंटे भिगोएं. 
  • गमले या जमीन में छोटे-छोटे गड्ढे बनाकर इसके बीज लगाएं और हल्के मिट्टी से ढक दें. इसके पौधों को हमेशा धूप और पानी दें. बीज अंकुरण के बाद छोटे पौधों को बड़े गमलों या बगीचे में फिर से ट्रांसप्लांट करें. पत्ता गोभी का पौधा लगभग 70–90 दिन में तैयार हो जाता है. 
Cabbage gardening tips (ai image)

यह भी पढ़ें- How To Grow Dragon Fruit At Home: घर के गार्डन में आसानी से उगाएं ड्रैगन फ्रूट, जानिए सही तरीका और देखभाल 

यह भी पढ़ें- How To Grow Bitter Gourd: घर की छत या गार्डन में उगाएं करेला, जानिए आसान तरीका और सही मौसम 

पत्ता गोभी के पौधे की देखभाल कैसे करें?

  • पत्ता गोभी की सही देखभाल के लिए मिट्टी को हमेशा हल्का नम रखें और ज्यादा पानी से बचाएं. 
  • पौधे को दिन में कम से कम 4–6 घंटे धूप दें.  हर 15–20 दिन में खाद या कम्पोस्ट डालें, जिससे पौधा सुरक्षित रहें. 
  • पौधों के आसपास घास-फूस न उगने दें और समय-समय पर नीम के पानी छिड़क कर कीट और फंगस से बचाएं. 

यह भी पढ़ें- Best Vegetables Plants In Monsoon: मानसून में लगाएं ये 6 बेस्ट सब्जियां, जानिए आसान तरीका