How to Dry Clothes in Winter: विंटर में कपड़े सुखाने की टेंशन खत्म, इस ट्रिक्स से आसानी से सूख जाएंगे कपड़े
How to Dry Clothes in Winter: सर्दियों के मौसम में अगर आप कपड़े नहीं सूखने से परेशान हो रहे हैं तो कुछ आसान ट्रिक्स से आपकी टेंशन खत्म हो जाएगी.
How to Dry Clothes in Winter: सर्दियों के मौसम में ठंडी हवाएं और कोहरा की वजह से सबसे बड़ी चुनौती कपड़ों को सुखाना होता है. कई बार तो जाड़े के दिनों में नमी की वजह से कपड़े दो-तीन दिनों तक भीगे ही रह जाते हैं. इसकी वजह से कपड़े से सीलन भरी बदबू आने लगती है. ऐसे में लोगों को बिना धूप के कपड़े सुखाना नामुमकिन लगता है. यहां हम आपको ऐसा स्मार्ट तरीका बताएंगे जिसकी मदद से आप बिना धूप के भी कपड़ों को जल्दी सुखा सकते हैं. चलिए अब आपको यहां कुछ कारगर उपाय बताते हैं.
रूम हीटर का उपयोग
जाड़े के दिनों में कपड़े को जल्दी सुखाने के लिए आप रूम हीटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. कपड़े धोने के बाद आप इसे कमरे में फैलाकर रूम हीटर चला दें. हीटर से कमरे का तापमान गर्म रहता है जिससे कपड़े जल्दी सूखते हैं. हालांकि कपड़े को हीटर से दूर रखें.
वॉशिंग मशीन का इस्तेमाल
अगर आपके घर में वॉशिंग मशीन है तो आप कपड़े धोने के बाद उन्हें दो बार सिर्फ स्पिन मोड पर चला दें. ऐसा करने पर कपड़े करीब 70-80 प्रतिशत बिना धूप के ही सूख जाते हैं. इसके बाद कपड़े को वॉशिंग मशीन से निकालकर किसी खुली जगह पर डाल दें.
इसे भी पढ़ें: Winter Riding Hacks: बाइक चलाते वक्त हाथों में नहीं लगेगी ठंड, बस आजमा लें ये आसान टिप्स
हेयर ड्रायर और प्रेस की मदद
अगर आपका कोई कपड़ा हल्का गीला है और उसे तुरंत पहनना है तो उसे सुखाने के लिए हेयर ड्रायर अच्छा ऑप्शन है. इससे कपड़े को सुखाने के लिए पहले आप इसके गीले हिस्सों पर कुछ देर गर्म हवा मारें. कपड़ों पर प्रेस करके भी आप इसे सुखा सकते हैं. प्रेस की हीट से कपड़े की नमी खत्म हो जाएगी लेकिन ध्यान रहे कि बहुत ज्यादा गीले कपड़े पर प्रेस न करें.
पंखे की मदद लें
जाड़े के दिनों में आप कपड़ों को घर के अंदर पंखे के नीचे रख कर सुखा सकते हैं. इसके लिए आप घर में कपड़ों में हैंगर लगाकर टांगे लेकिन ध्यान रहे कि इन कपड़ों के बीच पर्याप्त जगह रखें. कपड़े रखने के बाद पंखे को फुल स्पीड पर चलाएं.
इसे भी पढ़ें: Winter Hacks For Clothes: ऊनी स्वेटशर्ट्स को वॉश करें ये 5 टिप्स के साथ, कम लगेगी मेहनत
इसे भी पढ़ें: Winter Hacks: सर्दियों में रहें एक्टिव ये 5 टिप्स के साथ, जानिए
