Tulsi Plant Care: सूखती तुलसी से परेशान? अपनाएं ये असरदार देखभाल उपाय हर मौसम में रहेगी हरी-भरी
Tulsi Plant Care: तुलसी के पौधे को घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और वातावरण शुद्ध रहता है. तुलसी के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं, जो सर्दी-खांसी, बुखार और इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं. लेकिन तुलसी को हरा-भरा और स्वस्थ बनाए रखने के लिए उसकी सही देखभाल ज़रूरी होती है.
Tulsi Plant Care: तुलसी का पौधा भारतीय घरों में सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि आस्था और सेहत का प्रतीक माना जाता है. इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और वातावरण शुद्ध रहता है. तुलसी के पत्ते औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं, जो सर्दी-खांसी, बुखार और इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करते हैं. लेकिन तुलसी को हरा-भरा और स्वस्थ बनाए रखने के लिए उसकी सही देखभाल ज़रूरी होती है. थोड़ी सी नियमित देखरेख से तुलसी का पौधा सालभर अच्छा बना रहता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि मकर संक्रांति के मौके पर आप घर में कैसी रंगोली बन सकते हैं.
तुलसी पौधे की देखभाल के टिप्स
सही जगह का चुनाव
तुलसी के पौधे को ऐसी जगह रखें जहां रोज़ 4–6 घंटे धूप मिले. बालकनी, छत या आंगन तुलसी के लिए सबसे अच्छी जगह मानी जाती है.
सही मिट्टी का इस्तेमाल
तुलसी के लिए हल्की और जल निकास वाली मिट्टी ज़रूरी होती है. आप मिट्टी में थोड़ी गोबर की खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिला सकते हैं.
पानी देने का सही तरीका
तुलसी को रोज़ ज़्यादा पानी न दें. मिट्टी सूखने पर ही पानी दें. सर्दियों में 2–3 दिन में एक बार पानी पर्याप्त होता है.
समय-समय पर छंटाई करें
तुलसी के ऊपरी पत्तों को हल्के हाथ से तोड़ते रहें. इससे पौधा घना और हरा-भरा बना रहता है.
खाद कब और कैसे दें
पौधे में महीने में एक बार जैविक खाद दें. गोबर की खाद, सरसों की खली या वर्मी कम्पोस्ट सबसे बेहतर होती है.
कीड़े-मकोड़ों से बचाव
अगर पत्तों पर कीड़े दिखें तो नीम के पानी का छिड़काव करें, या साबुन मिले हल्के पानी से पत्ते धो दें
मौसम के अनुसार देखभाल
- गर्मी में हल्की छाया दें
- सर्दियों में ठंडी हवा और पाले से बचाएं
- बरसात में गमले में पानी जमा न होने दें
यह भी पढ़ें: Shimla Mirch Growing Tips: नहीं खरीदनी पड़ेगी शिमला मिर्च, गमले में इस आसान तरीके से उगाएं कैप्सिकम का पौधा
यह भी पढ़ें: How to Grow Cumin at Home: सौंफ जितना ही सरल है जीरा उगाना – जानें घर पर जीरा उगाने का आसान तरीका
