Karwa Chauth Special 2 Minute Facial: पार्लर जाने का नहीं मिला समय तो करवा चौथ पर घर बैठे करें 2 मिनट में फेसियल

Karwa Chauth Special 2 Minute Facial: सारी चीजों कि तैयारी करने के लिए समय निकलते-निकलते चेहरे पर कुछ करने के लिए समय ही नहीं मिलता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर 2 मिनट में फेसियल करके चेहरे पर चांद जैसा चमक ला सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी.

By Prerna | October 10, 2025 8:33 AM

Karwa Chauth Special 2 Minute Facial: करवा चौथ महिलाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है. इस दिन महिलाएं खुद को दुल्हन की तरह सजाती हैं. ऐसे में कई बार महिलाओं के पास पार्लर जाने का समय नहीं मिलता है. बाकी सारी चीजों कि तैयारी करने के लिए समय निकलते-निकलते चेहरे पर कुछ करने के लिए समय ही नहीं मिलता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप घर पर 2 मिनट में फेसियल करके चेहरे पर चांद जैसा चमक ला सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा चीजों की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर में मौजूद कुछ चीजों कि मदद से ही आप घर पर फेसियल कर सकते हैं. इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि कैसे आप घर में करवा चौथ के दिन फेसियल कर सकते हैं. 

क्या सच में 2 मिनट में फेसियल हो सकता है?

हां, बिल्कुल हो सकता है. घर में रखी हुई कुछ चीजों से आप झटपट तरीके से घर में फेसियाल कर सकते है और इससे आपके चेहरे में नेचुरल तरीके से गलो भी दिखाई देगा. 

फेसियल के लिए कौन-कौन सी चीजों की जरूरत पड़ती है?

फेसियल के लिए जरूरत पड़ने वाली चीजें:
कच्चा दूध
गुलाब जल, एलोवेरा जेल
मसाज क्रीम 
फेस पैक 
बर्फ के टुकड़े, ठंडा पानी 
फेस मॉइश्चराइज़र

क्या है पहला स्टेप?

क्लीनसिंग: सबसे पहले चेहरे को ठंडे पानी से धो लेंगे. इसके बाद इसमें कच्चे दूध से हल्के हाथों से 30 सेकेंड तक मसाज करेंगे. 

क्या है दूसरा स्टेप?

स्क्रब: गुलाब जल में एलोवेरा जेल मिलाकर चेहरे पर 1 मिनट तक सकर्ब करेंगे. इससे चेहरे में छिपी हुई गंदगी आसानी से निकल जाएगी. 

क्या है तीसरा स्टेप?

मसाज: छेरे को मसाज की  जरूरत हमेशा पड़ते है लेकिन जब हम फेसियाल करते हैं तो चेहरे पर मसाज से बहुत अच्छा ग्लो  दिखाई देता है. इससे चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन सही होता है और चेहरा अंदर से निखर कर आता है. 

क्या है चौथा स्टेप?

कूलिंग: चेहरे में मसाज एक बाद कुलिंग की जरूरत होती है. इसके लिए आपको एक बड़े कटोरे में बर्फ के कुछ टुकड़े डालकर उसमें अपने चेहरे को डुबोना है. इससे चेहरे को थोड़ी ठंढक मिलेगी. इससे स्किन टाइट होती है. 

आखिरी स्टेप क्या होती है?

मॉइस्चराइजिंग: मॉइश्चराइज़र को चेहरे पर हल्के हाथों से लगाना है. इससे चेहरा काफी ज्यादा खूबसूरत लगेगा.

इस फेसियाल को कब करना चाहिए?

इस फेसियाल को करने के लिए शाम का वक्त सही होता है पूजा से थोड़े देर पहले क्योंकि इससे पूजा करते वक्त चेहरे पर अच्छा निखार आता है.

यह भी पढ़ें: Last Minute Karwa Chauth Mehndi Design: करवा चौथ पर आखिरी वक्त में लगाएं ये खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, मिलेगा साजन का प्यार और उम्र भर का साथ

यह भी पढ़ें: Tanya Mittal Saree Draping for Karwa Chauth: इस त्यौहार पर पाएं तान्या मित्तल जैसा ग्लैमरस साड़ी लुक, सबकी नजर बस आप पर ही टिक जाएंगी

यह भी पढ़ें: Homemade Sweets for Karwa Chauth: करवा चौथ के लिए घर पर बनाएं ये स्वादिष्ट और आसान मिठाइयां