How To Clean Tea Strainer: पुरानी चाय छलनी को बनाएं नया जैसा, जानिए आसान और असरदार सफाई तरीका
How To Clean Tea Strainer: ई बार छलनी में चाय के दाग और उसके मसाले छलनी में फस जाते हैं. ऐसे में उसमें से बदबू आने लगती है और कई बार तो वो इतनी गंदी हो जाती है कि उसमें से चाय भी नहीं छनती है. ऐसे में इस दिवाली में नई चलनी खरीदने के बजाय क्यों न उस पुराने छलनी को साफ किया जाए.
How To Clean Tea Strainer: चाय हम सभी एक जीवन में एक अलग रोल निभाता है. हर किसी कि आदत होती है सुबह और शाम को चाय पीने की आदत होती है. ऐसे में चाय बनाने में जो सबसे जरूरी चीज होती है वो है चाय छानने वाली छलनी. कई बार छलनी में चाय के दाग और उसके मसाले छलनी में फस जाते हैं. ऐसे में उसमें से बदबू आने लगती है और कई बार तो वो इतनी गंदी हो जाती है कि उसमें से चाय भी नहीं छनती है. ऐसे में इस दिवाली में नई चलनी खरीदने के बजाय क्यों न उस पुराने छलनी को साफ किया जाए. इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कैसे आप इस छलनी को साफ कर सकते हैं.
चाय छलनी में अक्सर चाय के दाग क्यों लग जाते हैं?
चाय में मौजूद टैनिन और हर्बल कंपाउंड्स छलनी के जाली में जम जाते हैं, जिससे यह रंग का दाग़ छोड़ देता है और कभी-कभी गंध भी बनने लगती है.
हर रोज चाय की छलनी को कैसे साफ करें?
चाय पीने के तुरंत बाद स्ट्रेनर को पानी से धोएं.
हल्के साबुन या डिशवॉशिंग लिक्विड का इस्तेमाल करें.
ब्रश या स्पंज से जाली के छिद्रों में फंसे चाय के दाग़ हटा दें.
अगर चाय की छलनी में दाग न हटे तो क्या करें?
एक कटोरी में गर्म पानी + 1 चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं. स्ट्रेनर को इसमें 15–20 मिनट भिगोएँ.फिर ब्रश से हल्के हाथों से घिसें,अंत में साफ पानी से धोकर सुखा लें.
छलनी को साफ करने में सिरके का इस्तेमाल कैसे किया जाता है?
छलनी को 1 कप पानी में 2–3 चम्मच सफेद सिरका डालें. स्ट्रेनर को इसमें 10–15 मिनट भिगोकर रखें.फिर ब्रश या स्पंज से साफ करें और धोकर सुखा लें.
स्टील या मेटल के छलनी को ज्यादा देर तक गर्म पानी में क्यों नहीं रखना चाहिए?
बहुत गरम पानी में डालने से स्टील की जाली की लेयर कमजोर हो सकती है और जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है. हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें.
चाय की छलनी को हमेशा नया जैसा कैसे रख सकते हैं?
हर बार चाय पीने के बाद तुरंत धोएँ. हफ्ते में 1–2 बार सिरका या बेकिंग सोडा से डीप क्लीनिंग करें. सूखने के लिए हवादार जगह पर रखें ताकि जंग या बदबू न बने.
यह भी पढ़ें: Tips And Tricks: बिना खर्च के मिनटों में साफ करें एग्जॉस्ट फैन, ये घरेलू ट्रिक आएगी हर बार काम
यह भी पढ़ें: Diwali Special Mawa Cake: दिवाली पर बनाएं स्वादिष्ट मावा केक, जो मिठाई की जगह देगा फ्यूजन ट्विस्ट
