How to Clean Hairbrush Comb: गंदी कंघी यूज़ करने से हो सकती है खुजली और हेयरफॉल की समस्या – इस तरह करें साफ
गंदी कंघी और हेयरब्रश से हो सकती है खुजली और हेयरफॉल की प्रॉबलम जानें आसान घरेलू हैक्स जिनसे आप मिनटों में कंघी को साफ कर सकते हैं.
How to Clean Hairbrush Comb: अक्सर हम अपने बालों की देखभाल के लिए महंगे शैम्पू, कंडीशनर और ऑयल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन जिस कंघी और हेयरब्रश से हम रोज बाल संवारते हैं, उसकी सफाई पर ध्यान नहीं देते. गंदी कंघी या हेयरब्रश में गिरे हुए बाल, धूल-मिट्टी और ऑयल जमा हो जाते हैं, जिससे स्कैल्प पर खुजली, रूसी और हेयरफॉल की समस्या बढ़ सकती है.
इसलिए हेयरब्रश और कंघी को समय-समय पर साफ करना बहुत जरूरी है. आइए जानते हैं कुछ आसान हैक्स जिनसे आप घर पर ही अपने हेयरब्रश और कंघी को आसानी से साफ कर सकते हैं.
How to Clean Hairbrush Comb Easy Tips: हेयरब्रश और कंघी को साफ करने के आसान टिप्स
स्टेप-1: गिरे हुए बाल निकालें
सबसे पहले कंघी और ब्रश में फंसे बालों को निकालें. इसके लिए टूथपिक, पुराना टूथब्रश या उंगलियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
स्टेप-2: गुनगुने पानी और शैम्पू का इस्तेमाल करें
एक बाउल में गुनगुना पानी लें और उसमें हल्का शैम्पू मिलाएं. अब कंघी और ब्रश को इसमें डुबोकर 10–15 मिनट तक छोड़ दें. इससे उस पर जमा गंदगी और ऑयल ढीले हो जाएंगे.
स्टेप-3: टूथब्रश से करें सफाई
पुराने टूथब्रश से हेयरब्रश और कंघी के दांतों के बीच जमी गंदगी को धीरे-धीरे रगड़कर साफ करें.
ज्यादा मैल जम जाने पर इन तरीकों को आजमाएं
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
अगर कंघी बहुत ज्यादा गंदी हो गई है तो शैम्पू वाले पानी में एक चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें. इससे जमा हुई गंदगी और बैक्टीरिया आसानी से निकल जाएंगे.
सफाई के बाद कंघी को साफ पानी से धो लें और चाहें तो सिरके के पानी (1 कप पानी + 1 चम्मच सिरका) में 5 मिनट तक डुबोकर रख दें. इससे कंघी से बैक्टीरिया और फंगस खत्म हो जाएंगे. कंघी को धोने के बाद हमेशा धूप में सुखाएं. इससे नमी खत्म होगी और उसमें बैक्टीरिया पनपने की संभावना कम हो जाएगी.
कब और कितने दिनों में करें सफाई?
- हेयरब्रश और कंघी को कम से कम सप्ताह में एक बार साफ करना चाहिए.
- अगर आपके बाल ज्यादा ऑयली हैं या हेयरफॉल की समस्या है तो हर 3-4 दिन में कंघी को जरूर धोएं.
बालों की खूबसूरती और सेहत बनाए रखने के लिए सिर्फ अच्छे प्रोडक्ट्स ही नहीं, बल्कि साफ कंघी और हेयरब्रश का इस्तेमाल भी बेहद जरूरी है.
कंघी को साफ करने का सबसे आसान घरेलू तरीका क्या है?
गुनगुने पानी में शैम्पू और थोड़ा बेकिंग सोडा डालकर उसमें कंघी/ब्रश 10–15 मिनट तक भिगोएं, फिर पुराने टूथब्रश से साफ करें.
क्या गंदी कंघी हेयरफॉल बढ़ा सकती है?
बिल्कुल, गंदी कंघी में मौजूद गंदगी और बैक्टीरिया स्कैल्प को नुकसान पहुंचाते हैं और इससे बाल टूटने व झड़ने लगते हैं.
गंदी कंघी से जहां बालों में रूसी और खुजली बढ़ सकती है, वहीं हेयरफॉल की समस्या भी बढ़ हो जाती है. इसलिए अपने हेयरब्रश और कंघी को हमेशा साफ रखें और पाएं हेल्दी और चमकदार बाल.
Also Read: Hair Care Tips: बदबूदार अंडे के बिना भी हो सकते हैं बाल सिल्की और शाइनी
