How To Clean Dustbin: डस्टबिन हो गया है गंदा, तो सफाई के लिए इन आसान तरीकों का करें इस्तेमाल
How To Clean Dustbin: अक्सर लोग पूरे घर की सफाई पर ध्यान दे देते हैं मगर डस्टबिन को साफ नहीं करते हैं. सफाई न होने के कारण ये गंदे हो जाते हैं. इस आर्टिकल से जानते हैं डस्टबिन को साफ करने के आसान टिप्स.
How To Clean Dustbin: हर कोई चाहता है कि घर हमेशा साफ-सुथरा रहे. इसके लिए लोग हर दिन सफाई करते हैं. साफ सफाई करने के टाइम में जो कचरा बाहर निकलता है डस्टबिन में फेंक दिया जाता है. अक्सर लोग घर की सफाई पर ध्यान दे देते हैं मगर डस्टबिन की सफाई को नजरअंदाज कर देते है. किचन में रखे डस्टबिन में गीला कचरा डाला जाता है और अगर सही से सफाई न की जाए तो डस्टबिन से बदबू आने लगती है. इसलिए जरूरी है कि आप डस्टबिन की साफ-सफाई पर पूरा ध्यान दें. तो आइए इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिससे आप डस्टबिन को साफ कर सकते हैं.
कैसे करें शुरुआत?
डस्टबिन को साफ करने के लिए आप सबसे पहले डस्टबिन में से कचरे को हटा दें. अब इसमें आप पानी को डाल दें और पानी को कुछ देर तक इसमें रहने दें. ऐसा करने से जमा मैल नरम हो जाएगा और गंदगी को बाहर निकालने में आसानी होगी.
पानी और डिटर्जेंट का कैसे करें इस्तेमाल?
आप गुनगुने पानी और डिटर्जेंट का यूज कर सकते हैं. आप इस घोल को डस्टबिन में डालें और फिर ब्रश की मदद से रगड़ें. आप अंदर-बाहर और डस्टबिन के ढक्कन को भी अच्छे से रगड़ कर साफ कर लें. इसके बाद आप पानी से धोकर साफ कर लें और इसे अच्छे से सूखा लें.
बेकिंग सोडा से करें साफ?
आप थोड़ा सा बेकिंन सोडा को लें और डस्टबिन के अंदर छिड़क दें और थोड़ी देर के लिए रख दें. इसके बाद आप ब्रश या स्पन्ज की मदद से साफ कर लें. ये बदबू को हटाने में मदद करता है.
कौन सी बातें हैं जरूरी?
आप डस्टबिन को साफ रखना चाहते हैं तो आप डस्टबिन के अंदर पेपर को बिछा कर डाल दें. इसके ऊपर आप प्लास्टिक बैग को डालें. कचरे को आप प्लास्टिक बैग में डालें. आप गीला और सूखा कचरा के लिए अलग डस्टबिन का यूज करें और डेली गीला कचरा वाले डस्टबिन से कचरा बाहर फेंक दें और इसे साफ कर लें. डस्टबिन को ढककर रखें.
डस्टबिन को लंबे टाइम तक साफ रखने के लिए क्या करें?
लंबे टाइम तक साफ रखने के लिए सही तरीके से सफाई करें और गीले कचरे को हर दिन फेंक दें.
डस्टबिन को साफ कैसे रखें?
डस्टबिन को रोजाना खाली करें और इसे आप हफ्ते में एक बार साफ जरूर करें.
क्या गीला और सूखा कचरा को एक ही डस्टबिन में डालना चाहिए?
नहीं, गीला और सूखा कचरा को आप हमेशा अलग रखें.
यह भी पढ़ें- Furniture Cleaning Tips: लकड़ी के फर्नीचर को बनाए रखें हमेशा नया और चमकदार, इन क्लीनिंग टिप्स का करें इस्तेमाल
यह भी पढ़ें- White Socks Cleaning Tips: अब व्हाइट सॉक्स रहेंगे क्लीन और फ्रेश, आजमाएं ये आसान क्लीनिंग टिप्स
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
