Homemade Honey Sugar Lip Scrub: फटे होंठों का घरेलू उपाय, शहद और चीनी से बनाएं नेचुरल लिप स्क्रब, पाएं सॉफ्ट और गुलाबी होंठ 

Homemade Honey Sugar Lip Scrub: ठंड के मौसम में होंठ फटने की समस्या से हर कोई परेशान रहता है. ऐसे में अगर आप भी अपने होंठ को मुलायम और गुलाबी बनाना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल के जरिए होंठों के लिए बनाएं होममेड शहद और चीनी का स्क्रब.

By Priya Gupta | November 2, 2025 10:52 AM

Homemade Honey Sugar Lip Scrub: ठंड के मौसम में होंठ अक्सर सूख या फटने लगते हैं. ऐसे में जरूरत होती है कि नेचुरल तरीके से होंठों को नमी दी जाए और उसे मुलायम रखा जाए. शहद और चीनी से बना नेचुरल लिप स्क्रब होंठों की डेड स्किन हटाकर उन्हें नरम, गुलाबी और चिकना बना देता है. शहद होंठों को नमी और पोषण देता है, वहीं चीनी हल्के से स्क्रब करके होंठों को साफ रखता है. ऐसे में अगर आप फटे होंठों से परेशान है और इसे मुलायम रखने के लिए कुछ घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं, तो इस आर्टिकल के जरिए घर पर बनाएं होममेड शहद और चीनी का लिप स्क्रब. 

शहद और चीनी का स्क्रब कैसे बनाएं? (How to Make Honey Sugar Scrub For Lips)

सामग्री 

  • शहद (Honey) – 1 छोटा चम्मच
  • चीनी (Sugar – सफेद या ब्राउन) – 1 छोटा चम्मच
  • नारियल तेल (Coconut oil) – ½ छोटी चम्मच

विधि 

  • सबसे पहले एक छोटी कटोरी में शहद और चीनी डालें. 
  • अब इसमें नारियल का तेल मिलाएं. सबको अच्छे से मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.  

चीनी और शहद का बना स्क्रब होंठों पर कैसे लगाएं? 

  • इस स्क्रब को हल्के हाथों से अपने होंठों पर लगाकर 1-2 मिनट तक मसाज करें.  
  • फिर 2-3 मिनट बाद गुनगुने पानी या गीले कपड़े से पोंछ लें. 
  • इसके बाद लिप बाम या नारियल तेल लगाएं. 

यह भी पढ़ें: Homemade Lip Balm For Pink Lips: गुलाबी और मुलायम होंठों के लिए नेचुरल चीजों से बनाएं होममेड लिप बाम

यह भी पढ़ें: Homemade Lip Balm For Winter: सर्दियों में होंठों को फटने से बचाएं, घर पर बनाएं नेचुरल लिप बाम

चीनी और शहद का बना स्क्रब होंठों पर लगाने के फायदे? (Benefits of Honey Sugar Lip Scrub)

  • चीनी के छोटे-छोटे दाने नेचुरल स्क्रब की तरह काम करते हैं. ये होंठों की ऊपर जमी डेड स्किन (मरी हुई परत) को धीरे-धीरे हटाकर उन्हें साफ और मुलायम बना देते हैं. 
  • शहद एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है. यह होंठों में नमी बनाए रखता है, सूखापन दूर करता है और होंठों को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. 
  • सर्दियों में होंठ जल्दी सूख कर फट जाते हैं. ऐसे में ये स्क्रब होंठों को गहराई से मॉइस्चर देता है, जिससे फटे होंठ ठीक होकर मुलायम और कोमल बन जाते हैं. 
  • अगर आप इस स्क्रब में थोड़ा नींबू रस मिलाएं, तो ये होंठों की टैनिंग या कालेपन को धीरे-धीरे कम करता है, जिससे होंठ नेचुरल तरीके से गुलाबी बनते है. 

यह भी पढ़ें: Homemade Face Mask For Glowing Skin: घर बैठे पाएं सैलून जैसा निखार, इस तरह बनाएं DIY फेस मास्क 

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. यह किसी भी तरह से चिकित्सा सलाह (Medical Advice) का विकल्प नहीं है. बालों या त्वचा से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए विशेषज्ञ डॉक्टर या डर्मेटोलॉजिस्ट की सलाह अवश्य लें. किसी भी घरेलू नुस्खे को अपनाने से पहले अपनी सुविधा और एलर्जी की स्थिति को ध्यान में रखें.