Homemade Cold Cream: ठंड में ड्राई और रफ स्किन के लिए घर पर तैयार करें यह आसान और मॉइस्चराइजिंग क्रीम
Homemade Cold Cream: ठंड में ड्राई और रफ त्वचा के लिए जानें घर पर कोल्ड क्रीम बनाने की आसान रेसिपी, इसके उपयोग और फायदे, जो त्वचा को दे गहरी नमी और मुलायमपन.
Homemade Cold Cream: सर्दियों के मौसम में स्किन का ड्राई, रफ और बिना नमी वाला होना बहुत आम बात है, और इसे ठीक करने के लिए हम कई महंगे प्रोडक्ट्स पर खर्च कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर पर मौजूद आसान चीजों से भी आप अपनी त्वचा को गहरी नमी देने वाली क्रीम तैयार कर सकते हैं?जी हां. होममेड कोल्ड क्रीम न केवल त्वचा को जल्दी सॉफ्ट करती है, बल्कि इसे लंबे समय तक मॉइस्चराइज भी रखती है. बिना किसी केमिकल के तैयार यह क्रीम आपकी स्किन के लिए एकदम सुरक्षित और असरदार होती है. तो आइए जानें कैसे आप घर पर ही बना सकते हैं यह आसान और बेहतरीन कोल्ड क्रीम.
Homemade Cold Cream
होममेड कोल्ड क्रीम बनाने के लिए किन सामग्रियों की जरूरत होती है?
1/2 कप नारियल तेल
2 tbsp शीया बटर
1 tbsp मधुमक्खी का मोम (Beeswax)
1 tsp विटामिन E ऑयल
5–6 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल (ऑप्शनल)
घर पर कोल्ड क्रीम कैसे तैयार की जाती है?
सबसे पहले नारियल तेल, शीया बटर और मधुमक्खी का मोम एक बाउल में डालें और हल्की आंच पर पिघलाएं. जब सारी चीजें अच्छे से मिल जाएं, तो गैस बंद कर दें और मिश्रण को थोड़ा ठंडा होने दें. अब इसमें विटामिन E और लैवेंडर ऑयल मिला लें. इसके बाद मिश्रण को एक साफ कंटेनर में डालें और पूरी तरह जमने दें. आपकी होममेड कोल्ड क्रीम तैयार है.
तैयार कोल्ड क्रीम का उपयोग कैसे किया जाता है?
इस क्रीम को आप सुबह और रात दोनों समय चेहरे और हाथों पर हल्के हाथों से लगा सकती हैं. इसे गहरी मॉइस्चराइजिंग के लिए त्वचा पर थोड़ी अधिक मात्रा में भी लगाया जा सकता है. इसे सर्दियों में रोज उपयोग करने से त्वचा जल्दी सॉफ्ट और ग्लोइंग बनने लगती है.
होममेड कोल्ड क्रीम लगाने के क्या फायदे हैं?
यह क्रीम त्वचा को गहरी नमी देती है और ड्राइनेस खत्म करती है. त्वचा को मुलायम और कोमल बनाती है और स्किन की रुखाई को जल्दी ठीक करती है. विटामिन E त्वचा को जल्दी रिपेयर करता है और बिना केमिकल के होने की वजह से यह सभी स्किन टाइप के लिए सुरक्षित होती है.
ये भी पढ़ें: Winter Skin Care: ग्लिसरीन से पाएं सॉफ्ट और हाइड्रेटेड स्किन, जानें कैसे करें इस्तेमाल और क्या हैं फायदे
ये भी पढ़ें: Ghee for Skin: चेहरे की ड्राईनेस दूर करने के लिए देसी घी से करें ये आसान स्किनकेयर
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
