Home Gardening: पौधे की पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो ऐसे बचाएं उसकी जान

Home Gardening: अगर आपके घर पर पौधे हैं और उसके पत्ते पीले पड़ रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम की हो सकती है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिससे आप उसकी जान बचा सकते हैं.

By Saurabh Poddar | March 28, 2024 1:39 PM

Home Gardening: अगर आपके घर पर भी पौधे हैं और उनकी पत्तियां पीली पड़ रहीं हैं तो ऐसे में यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप उन पौधों की समय रहते जांच कर सकते हैं और उनकी जान भी बचा सकते हैं. यह बात तो आप सभी को पता होगी कि जब भी किसी पौधे की सेहत खराब होती है उसका पहला असर उसकी पत्तियों पर दिखाई देता है. इनमें से एक पत्तों का पीला पड़ना भी है. आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से पत्तों को पीला होने से रोक सकते हैं.

स्ट्रेस की जांच करें

अगर आपको यह दीखता है कि आपके पौधे की पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो ऐसे में आपके लिए स्ट्रेस के सिम्टम्स की जांच करना जरूरी हो जाता है. इनमें से सबसे कॉमन पौधे में बहुत अधिक या बहुत कम पानी होना है. यह जांचने के लिए कि आपके पौधे को कितनी नमी मिल रही है, पौधे की मिट्टी में लगभग एक इंच उंगली दबाएं, इससे आपको उसकी नमी का अंदाजा लग जाएगा.

Also Read: Nightmares: आपको भी रात में अगर आते हैं बुरे सपने, तो जान लीजिए इसकी वजह

पेस्ट इंफेस्टेशन हो सकता है कारण

जहां कम और अधिक पानी देना पत्तियों के पीले होने के दो सबसे आम कारण हैं लेकिन, अगर आप उन्हें पत्तियों के पीले पड़ने के पीछे मुख्य कारण नहीं मानते हैं तो ऐसे में तो पेस्ट इंफेस्टेशन इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है. हालांकि आंखों से इसे देख पाना काफी कठिन है. बता दें माइलबग्स या स्पाइडर माइट्स आपके पौधे की पत्तियों के पीले पड़ने के पीछे एक मुख्य कारण हो सकते हैं.

धूप में रखना फायदेमंद

अगर आपके पौधों को सही मात्रा में धूप नहीं मिल रही है तो यह भी एक कारण हो सकते हैं उसके पत्तियों के पीले पड़ने का. अगर आपके अपार्टमेंट में सही मात्रा में धूप नहीं पहुंचती तो ऐसे में आप इन पौधों को थोड़ी देर के लिए छत पर रख सकते हैं. उनके लिए यह धूप काफी फायदेमंद होगा.

Also Read: Bixa Orellana: इस चीज से बनते है महिलाओं के ब्यूटी प्रोडक्ट्स, खेती कर हो सकती है लाखों की कमाई

फोटोसिंथेसिस में रुकावट

आप मान सकते हैं कि आपके पौधे को मिट्टी से सभी जरुरी पोषक तत्व मिल रहे हैं, लेकिन अगर पत्तियां पीली हो रही हैं, तो यह पोषक तत्वों की कमी का संकेत हो सकता है जो फोटोसिंथेसिस में रुकावट डाल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version