Holi 2023: इस होली पर कर लें ये उपाय, घर आएगी खुशहाली और समृद्धि.

Holi 2023 Vastu Tips and Upay: इस बार होली बुधवार 08 मार्च को है. माना जाता है कि होली के दिन कुछ खास उपाय करने से लोगों के शारीरिक, मानसिक और किसी भी तरह के काम में आ रही है रुकावट, पैसों की प्रॉब्लम जैसी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 24, 2023 8:09 AM

Holi 2023 Vastu Tips and Upay: इस साल 7 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. इसके अगले दिन 8 मार्च को धुरेड़ी पर्व यानी होली मनाया जाएगा. होली के त्योहार के दिन लोग एक दूसरे को रंग, गुलाल लगाते हैं, मिठाइयां खिलाते हैं और शुभकामनाएं देते हैं. माना जाता है कि होली के दिन कुछ खास उपाय करने से लोगों के शारीरिक, मानसिक और किसी भी तरह के काम में आ रही है रुकावट, पैसों की प्रॉब्लम जैसी सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं.

होली के डेट को लेकर ना हों कंफ्यूज

इस बार होली की सही तारीख को लेकर कन्फ्यूजन है, क्योंकि इस साल फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि 06 मार्च को शाम से शुरू होकर 07 मार्च को शाम में खत्म हो रही है.

होली के वास्तु उपाय

1. रंगों को सकारात्मकता का प्रतीक माना जाता है. होली के दिन आपको लाल, हरे, गुलाबी, पीले रंगों से घर के मुख्यद्वार पर रंगोली बनानी चाहिए. ऐसा करने से परिवार में खुशहाली आती है, मन प्रसन्न रहता है.

2. होलिका दहन से पहले स्नान वगैराह करके साफ कपड़ों को पहन लें. इसके बाद एक श्रीफल लें और अपने और परिवार के ऊपर से 7 बार घड़ी की सुई की दिशा में उतार लें. यदि किसी मेंबर को ज्यादा परेशानी है, तो अलग से श्रीफल उसके ऊपर से उतारें. इसके बाद अपने अभीष्ट देवता को मन में अपनी परेशानी बताते हुए उस श्रीफल को होलिका दहन की (holi ka mahaupay) अग्नि में डाल दें. इसके बाद 7 बार होलिका की परिक्रमा कर लें और अपनी परेशानी दूर करने की प्रार्थना करें. इसके बाद भगवान को फल या मिष्ठान का भोग लगाकर खुद ग्रहण कर लें. बस, इस उपाय को करते टाइम इस बात का ध्यान रखें कि उपाय करने वाला व्यक्ति नशा और मांस वगैराह बिल्कुल भी ना खाएं.

3. यदि आपके ऊपर कर्ज है और मुक्ति का कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है तो होली के दिन नृसिंह स्तोत्र का पाठ करें और होलिका की अग्नि में नारियल अर्पित करें. मान्यता है कि इससे जल्दी ही कर्ज से मुक्ति प्राप्त होती है. भगवान विष्णु नें अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा हेतु नृसिंह अवतार धारण किया था.

4.घर में यदि कोई बीमार रहता है तो होलिका दहन की राख को बीमार व्यक्ति के शरीर पर छिड़क दें. इसके अलावा उसके बिस्तर पर भी छिड़कें, इससे काफी आराम होगा.

5. आप अपने करियर में सफलता, यश और कीर्ति पाना चाहते हैं, तो होली के अवसर पर घर या कार्यस्थल पर पूर्व दिशा में उगते हुए सूर्य की तस्वीर लगाएं. ऐसा करने से आपको लाभ होगा. आपका रुतबा बढ़ेगा.

6. व्यापार वृद्धि के लिए होली पर 21 गोमती चक्र शिवलिंग पर अर्पित करें और होली पर रात्रि के समय इस मंत्र का जाप करें.

“ॐ नमो धनदाय स्वाहा”

मान्यता है कि इससे धन और व्यापार में वृद्धि होती है.

Next Article

Exit mobile version