Latest Silver Chain Design: गिफ्ट के लिए ढूंढ रहे हैं कुछ बढ़िया, तो यहां देखे लेटेस्ट चैन डिजाइन 

Latest Silver Chain Design: धनतेरस पर लोग अपने कुछ करीबियों को भी तोहफा देते हैं. ऐसे में मान्यता है कि पुरुषों को चांदी की चैन देने की एक खास परंपरा हैं. इसके पीछे कई तरह के कारण जुड़े हैं, चांदी शीतल होती है साथ ही उसे जो भी पहनते हैं उनके मन में ठंढक और शांति बनी रहती है.

By Prerna | October 17, 2025 11:35 AM

Latest Silver Chain Design: दिवाली की शुरुआत धनतेरस के दिन से होती है. धनतेरस पर लोग मां लक्ष्मी की  पूजा करते हैं. कई घरों में धनतेरस के दिन कुछ न कुछ चीजें खरीदते हैं. इसके साथ ही लोग अपने कुछ करीबियों को भी तोहफा देते हैं. ऐसे में मान्यता है कि पुरुषों को चांदी की चैन देने की एक खास परंपरा हैं. इसके पीछे कई तरह के कारण जुड़े हैं, चांदी शीतल होती है साथ ही उसे जो भी पहनते हैं उनके मन में ठंढक और शांति बनी रहती है. ऐसे में इस धनतेरस आप अगर किसी को चांदी की चैन देने के बारे में सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल में आप लेटेस्ट चैन के डिजाइन को देख सकते हैं. 

क्या पुरुषों को चांदी देना शुभ होता है?

हां, बिल्कुल शुभ होता है. धनतेरस के दिन चांदी से जुड़ी कोई भी वस्तु  चाहे वह सिक्का, चेन, अंगूठी या ब्रेसलेट क्यों न हो, खरीदना और उपहार में देना समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है.

Block silver chain

ऑफिस जाने वाले लोगों को किस तरह की चैन दे सकते हैं?

ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए सबसे बेहतर होता है सिम्पल चैन के डिजाइन, क्योंकि ये ज्यादा भारी नहीं होते हैं और पहनने में भी काफी आरामदायक होते हैं. 

Silver chain for men

बच्चों को किस तरह के चैन पसंद आते हैं?

आज कल के बच्चों को जो फैशन में सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है वो ही उन्हें पसंद होता है. ऐसे में आप थोड़े मोटे लेकिन हल्की छैन बच्चों को दे सकते हैं. ये वो हर दिन पहन सकते हैं. 

Silver chain

मार्केट में सबसे ज्यादा कौन सी चैन का ट्रेंड हैं?

इस समय मार्केट में छोटी कड़ियों वाले चैन का ज्यादा चलन बना हुआ है. ये चैन देखने में भी काफी खूबसूरत लगते हैं और पहनने में भी आराम होता है. 

Cube silver chain

हर रोज पहनने के लिए अगर किसी को कोई चैन देना हो तो कौन सी चैन सबसे सही रहेगी?

हर रोज पहनने के लिए हल्की लेकिन भारी दिखने वाली चैन बढ़िया होती हैं, ये दिखने में तो बिल्कुल भारी लगती है लेकिन पहनने में बहुत ज्यादा ही हल्की होती है.

Simple chain

यह भी पढ़ें: How To Organize Wardrobe: अलमारी में रखे कपड़े आसानी से नहीं मिल पाते, तो इन आसान तरीकों से करें वार्डरोब को ऑर्गेनाइज

यह भी पढ़ें: Silver Payal Design: न्यूली मैरिड वुमन के लिए सिम्पल लेटेस्ट पायल डिजाइन – ये डिजाइन आपको जरूर पसंद आएंगे

यह भी पढ़ें: Latest Locket Trending Design: इस धनतेरस अपने परिवार को दें सोने के यूनिक लॉकेट, हर उम्र के लिए खास डिजाइन आइडिया