Pyaz Mirch Chilla: बच्चे हो या बड़े सुबह का नाश्ता तो हर किसी को पौष्टिक और स्वादिष्ट ही चाहिए. हेल्दी ब्रेकफास्ट करने सेहत के साथ-साथ दिमाग भी फ्रेश रहता है. वैसे भी सर्दियों के मौसम में अगर झटपट बनने वाले नाश्ते का आइडिया मिल जाए तो कितना बढ़िया रहता है. आज हम आपके लिए ऐसी ही एक रेसिपी लेकर आए हैं जिसे आप कुछ मिनटों में बनाकर सर्व कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं प्याज मिर्च चीला रेसिपी के बारे में. यह खाने में बहुत ही टेस्टी होती है. सेहत के मामले में भी यह बहुत फायदेमंद है. तो आइए अब इसकी सिंपल रेसिपी आपको बताते हैं.
प्याज मिर्च चीला बनाने की सामग्री
- बेसन – 200 ग्राम
- सूजी – 2-3 चम्मच
- लाल मिर्च – 1/4 चम्मच
- हल्दी – 1/2 चम्मच
- अजवाइन – 1/4 चम्मच
- सूखा धनिया पाउडर – 1/2 चम्मच
- हरी मिर्च – 1
- हरा धनिया – 1/4 कप
- प्याज – 2
- नमक – स्वादानुसार
इसे भी पढ़ें: Sprouts Chilla Recipe: स्प्राउट्स खाने का नहीं करता मन, तो नाश्ते में ऐसे बनाएं पौष्टिक और चटपटा चीला
प्याज मिर्च चीला बनाने की विधि
- प्याज मिर्च चीला बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में बेसन और सूजी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
- इसके बाद इसमें नमक, मिर्च, हल्दी, अजवाइन, सूखा धनिया, दही और पानी डालकर स्मूथ बैटर तैयार कर लें.
- इसे आप 10 मिनट के लिए ऐसे ही रहने दें.
- अब आप प्याज, हरा धनिया, हरी मिर्च काट लें और इन सभी को बेसन के घोल में मिला दें.
- इसके बाद आप तवा गर्म करके उसमें थोड़ा तेल डालकर चिकना कर लें.
- अब आप इस पर 2 चम्मच घोल डालकर फैला लें और उसके ऊपर थोड़ा तेल भी डालें.
- थोड़ी देर बाद आप हल्के हाथों से चीला को पलटें.
- इसे आप दोनों तरफ पलट कर पका लें और एक प्लेट में निकाल लें.
- इसे आप किसी चटनी या फिर कैचअप के साथ सर्व कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें: Chhattisgarhi Pyaz Bhaji Chilla Recipe: छत्तीसगढ़ी प्याज भाजी चीला में है स्वाद का जादू, यहां है सिंपल रेसिपी
इसे भी पढ़ें: Green Garlic Chilla: ब्रेकफास्ट में झटपट बनाएं हरे लहसुन का सुपर टेस्टी चीला
