Golden Lehenga Design: अपनी पसंद से बनवाएं ये गोल्डन एस्थेटिक लहंगा, टेलर भैया को ऐसे करें गाइड

Golden Lehenga Design: गोल्डन लहंगा डिजाइन: अपनी पसंद के अनुसार स्लीवलेस ब्लाउज, घेर वाला लहंगा और एस्थेटिक बॉर्डर के साथ परफेक्ट गोल्डन लहंगा टेलर से बनवाएं.

By Pratishtha Pawar | March 18, 2025 12:55 PM

Golden Lehenga Design: अगर आप किसी खास मौके पर गोल्डन लहंगा पहनने का सोच रही हैं, तो इसे अपनी पसंद के अनुसार डिजाइन करवा सकती हैं. रेडीमेड लहंगों की जगह, अपनी पसंद के हिसाब से डिजाइन किया गया लहंगा आपको एक यूनिक और रॉयल लुक देगा. टेलर भैया को सही गाइड करें और अपने लिए एक परफेक्ट गोल्डन एस्थेटिक लहंगा बनवाएं. यहां हम आपको स्टाइलिश गोल्डन लहंगे के लिए कुछ जरूरी डिजाइन आइडियाज दे रहे हैं.

1. स्लीवलेस ब्लाउज

Golden lehenga design: अपनी पसंद से बनवाएं ये गोल्डन एस्थेटिक लहंगा, टेलर भैया को ऐसे करें गाइड

गोल्डन लहंगे के साथ स्लीवलेस ब्लाउज एक परफेक्ट कॉम्बिनेशन है. आप डीप नेक या स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला ब्लाउज सिलवा सकती हैं. अगर आप थोड़ा ट्रेडिशनल टच चाहती हैं, तो हैवी एंब्रॉयडरी या मिरर वर्क वाले ब्लाउज का चुनाव करें. ब्लाउज का फैब्रिक सिल्क, वेलवेट या नेट हो सकता है, जो आपको एक रॉयल लुक देगा.

2. घेर वाला लहंगा

Golden lehenga design: अपनी पसंद से बनवाएं ये गोल्डन एस्थेटिक लहंगा, टेलर भैया को ऐसे करें गाइड

गोल्डन लहंगे को स्टाइलिश और ग्रैंड लुक देने के लिए इसका घेर ज्यादा होना चाहिए. कम से कम 6-7 मीटर का फैब्रिक इस्तेमाल करें ताकि आपका लहंगा फुल फ्लेयर में दिखे. लहंगे पर जरी, सीक्विन वर्क या चिकनकारी एंब्रॉयडरी भी करवा सकती हैं, जिससे यह और भी एलिगेंट लगेगा.

3. एस्थेटिक बॉर्डर

लहंगे के बॉर्डर को खास बनाने के लिए एस्थेटिक डिजाइन का ध्यान रखें. आप हैवी गोटा पट्टी, जरी वर्क या थ्रेड एंब्रॉयडरी वाली बॉर्डर चुन सकती हैं. बॉर्डर जितनी आकर्षक होगी, आपका लहंगा उतना ही शानदार लगेगा. गोल्डन और मैरून, ग्रीन, या ब्लू कलर का कॉम्बिनेशन इसे और खूबसूरत बना सकता है.

Golden lehenga design: अपनी पसंद से बनवाएं ये गोल्डन एस्थेटिक लहंगा, टेलर भैया को ऐसे करें गाइड

4. दुपट्टा

लहंगे के साथ दुपट्टे को स्टाइलिश तरीके से कैरी करना जरूरी है. नेट, ऑर्गेंजा या सिल्क का दुपट्टा बेस्ट ऑप्शन हो सकता है. आप इसे कढ़ाई, गोटा पट्टी या मोती वर्क से कस्टमाइज करवा सकती हैं. अगर आप दुपट्टे को ग्रेसफुल लुक देना चाहती हैं, तो इसे बेल्ट के साथ सेट करें.

5. मैचिंग परांदा/पर्स

Golden lehenga design: अपनी पसंद से बनवाएं ये गोल्डन एस्थेटिक लहंगा, टेलर भैया को ऐसे करें गाइड

अपने गोल्डन लहंगे के साथ मैचिंग एक्सेसरीज़ का ध्यान रखना भी जरूरी है. आप बालों में गोल्डन एंब्रॉयडरी वाला परांदा लगा सकती हैं, जो आपके लुक को ट्रेडिशनल टच देगा. साथ ही, गोल्डन बीड्स या एंब्रॉयडरी वाला क्लच या पोटली बैग आपके आउटफिट को कम्प्लीट करेगा.

अगर आप शादी, त्यौहार या किसी बड़े फंक्शन में परफेक्ट दिखना चाहती हैं, तो रेडीमेड लहंगे की बजाय अपने मनपसंद डिजाइन का गोल्डन एस्थेटिक लहंगा बनवाएं. टेलर को सही गाइड करें और स्लीवलेस ब्लाउज, फ्लेयर्ड लहंगा, एस्थेटिक बॉर्डर, स्टाइलिश दुपट्टा और परफेक्ट एक्सेसरीज़ के साथ अपना ड्रीम लुक पाएं.

Also Read: Trending Glass Tissue Saree: बॉलीवुड से सोशल मीडिया तक छाई जरी ग्लास साड़ी – जानें इसकी खासियत

Also Read: Janhvi Kapoor Tissue Saree Look For Wedding: वेडिंग सीजन में जाह्नवी कपूर की टिश्यू साड़ी से लें इंस्पिरेशन