जब उम्मीद टूटने लगे, तब याद रखें श्रीकृष्ण के ये 10 उपदेश

Gita Updesh: जीवन में कभी ऐसे पल आते हैं जब इंसान टूट जाता है और हर ओर अंधकार ही दिखता है. न कोई सहारा मिलता है, न ही सुकून. ऐसे कठिन समय में श्रीकृष्ण के गीता उपदेश मार्गदर्शक बनकर हिम्मत, विश्वास और नई आशा का संचार करते हैं.

By Shashank Baranwal | August 30, 2025 9:02 AM

Gita Updesh: जीवन में कभी-कभी ऐसे दौर आते हैं जब इंसान टूट कर बिखर जाता है. उसे हर ओर अंधेरा ही नजर आता है। उस समय न कोई अपना साथ देता है, न ही कोई वस्तु मन को सुकून दे पाती है. ऐसी स्थिति में इंसान को लगता है कि अब कोई रास्ता ही नहीं बचा. मगर ऐसे कठिन क्षणों में भगवान श्रीकृष्ण के गीता उपदेश सच्चा मार्गदर्शन और संबल प्रदान करते हैं. आइए जानें गीता के 10 प्रेरणादायक विचार, जो सबसे कठिन समय में भी हिम्मत और आशा जगाते हैं.

गीता के 10 अनमोल विचार

  • ईश्वर की योजना पर भरोसा रखो. अगर वे तुम्हें तकलीफ तक ले आए हैं, तो उससे बाहर निकालने का रास्ता भी वही दिखाएंगे.
  • परिस्थितियां हमेशा बदलती रहती हैं. मुश्किलें स्थायी नहीं होती, इसलिए कभी हार मत मानो.
  • हर घटना में भलाई छिपी होती है. जो हो रहा है उसे होने दो, भगवान तुम्हारे लिए उससे भी अच्छा सोच चुके हैं.
  • निराश मत हो. अगर अभी हालात तुम्हारे पक्ष में नहीं हैं, तो यकीन रखो कि कुछ और बेहतर आने वाला है.

यह भी पढ़ें- जब आप योग्य हों और आपकी काबीलियत नहीं पहचानी जाए, तो श्रीकृष्ण के इन उपदेशों को करें याद

  • वर्तमान में जीना सीखो. जो बीत गया वो ठीक था, जो हो रहा है वो भी अच्छा है और आने वाला समय भी मंगलकारी होगा.
  • लोगों की बातों से मत घबराओ. जब तुम मंजिल पा लोगे, तो वही लोग तुम्हारी सराहना करेंगे.
  • मुस्कुराना मत भूलो. तनाव समस्याओं को बढ़ाता है, लेकिन मुस्कान समाधान तक ले जाती है.
  • संघर्ष तुम्हारा अपना है. इस संसार में अंत में तुम्हें ही खुद के लिए खड़ा होना होता है.
  • विश्वास से चमत्कार होते हैं. अगर तुम लगातार किसी लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित रखो, तो तुम्हें उसे पाने से कोई रोक नहीं सकता.
  • खुद को पहचानो. अपने गुण और कमियां समझने वाला व्यक्ति ही अपने व्यक्तित्व को गढ़कर हर क्षेत्र में सफल होता है.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.