Numerology: झूठ बोलने में माहिर होती हैं इस मूलांक में जन्मी लड़कियां

Numerology: अंक ज्योतिष के अनुसार जन्मतिथि से निकलने वाला मूलांक व्यक्ति के स्वभाव, सोच और करियर पर गहरा असर डालता है. इसी आधार पर कुछ मूलांक वाली लड़कियां बेहद चतुर मानी जाती हैं. इसके साथ ही इस मूलांक में जन्मीं लड़कियां झूठ बोलने में भी माहिर मानी जाती है.

By Shashank Baranwal | September 1, 2025 11:48 AM

Numerology: अंक ज्योतिष मानता है कि जन्म की तिथि केवल कैलेंडर पर अंक नहीं है, बल्कि यह व्यक्ति के व्यक्तित्व और जीवन की राह का दर्पण होती है. इससे किसी के स्वभाव, आदतों और करियर की दिशा का सही आकलन किया जा सकता है. जन्मतिथि से निकला अंकों का जोड़ ही मूलांक कहलाता है. यही मूलांक इंसान की सोच, संबंधों में उसका व्यवहार और निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित करता है. ऐसे में इस आर्टिकल में आज उस मूलांक की लड़कियों के बारे में बात करने वाले हैं, जो कि चतुर होने के साथ-साथ झूठ बोलने में भी बहुत माहिर होती हैं.

ये है मूलांक

अंक ज्योतिष के मुताबिक, किसी भी महीने की 4, 13, 22 या 31 तारीख को जन्मी लड़कियों का मूलांक 4 निकलता है. इस अंक का स्वामी ग्रह राहु है, जो इनके जीवन को रहस्यमय, उतार-चढ़ाव भरा और कभी-कभी अनिश्चित बनाता है. मूलांक 4 की महिलाएं मेहनती, ईमानदार और तार्किक सोच वाली होती हैं. ये जटिल से जटिल परिस्थितियों में भी व्यावहारिक समाधान खोज लेती हैं.

यह भी पढ़ें- Numerology: काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करते इस मूलांक में जन्मे लोग, जिम्मेदारी से कभी पीछे नहीं हटते

इस मूलांक की लड़कियों की खासियत

  • इन लड़कियों का व्यक्तित्व रहस्यपूर्ण और गूढ़ माना जाता है. ये आत्मविश्वासी होती हैं और अपने निर्णय खुद लेने में विश्वास रखती हैं. कई बार इनका आत्मविश्वास जिद में बदल जाता है, जिससे पारिवारिक जीवन और रिश्तों में खटास आ सकती है. दूसरों की राय या आलोचना स्वीकार करना इन्हें कठिन लगता है. यही कारण है कि सामाजिक जीवन में भी चुनौतियां सामने आती हैं.
  • मूलांक 4 की लड़कियां मानसिक रूप से अत्यंत प्रखर होती हैं. ये किसी भी कार्य में गहराई से सोचती हैं और विश्लेषण करने की क्षमता रखती हैं. इनके जीवन में अचानक सफलता और असफलता का अनुभव होता रहता है. भाई-बहनों से सामान्यतः इनके संबंध ठीक रहते हैं, लेकिन इनके सीधे और बेबाक स्वभाव के कारण कभी-कभी टकराव भी हो जाता है.

यह भी पढ़ें- Numerology: बीवी के गुलाम होते हैं इस मूलांक के लड़के, पत्नी के बिना अधूरी है इनकी दुनिया

  • इनके स्वभाव की एक विशेषता यह है कि ये अपने मन की बात आसानी से साझा नहीं करतीं. कई बार परिस्थितियों के कारण झूठ बोलने की प्रवृत्ति भी इनमें देखी जाती है. हालांकि, लोग इनके झूठ को पकड़ भी लेते हैं, जिससे दूसरों का विश्वास डगमगा सकता है.
  • करियर के मामले में ये लड़कियां मेहनती और लगनशील होती हैं. नौकरी और व्यापार दोनों में सफलता पा सकती हैं. विज्ञान, तकनीकी क्षेत्र, शोध, जनसंचार और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे क्षेत्रों में इनका प्रदर्शन उल्लेखनीय रहता है.
  • वैवाहिक जीवन में ये लड़कियां ससुराल से सम्मान पाती हैं. हालांकि, जिद्दी स्वभाव और संवेदनशीलता वैवाहिक रिश्तों में चुनौतियां पैदा कर सकती हैं. इनके लिए मूलांक 5, 7 और 8 वाले जीवनसाथी अधिक अनुकूल रहते हैं, जबकि मूलांक 1, 2 और 3 से मेलजोल कठिन हो सकता है.

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.