Ganesh Chaturthi Mehndi Design: ट्राई करें 5 सबसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ

Ganesh Chaturthi Mehndi Design:

By Shinki Singh | August 27, 2025 1:53 PM

Ganesh Chaturthi Mehndi Design: गणेश चतुर्थी का त्योहार आ गया है और इस मौके पर मेहंदी लगाना तो बनता है. अपने हाथों को सजाने के लिए अगर आप कुछ लेटेस्ट और खूबसूरत डिजाइन ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश यहां खत्म होती है. हम आपके लिए लाए हैं 5 ऐसे खास मेहंदी डिजाइन्स जो न सिर्फ बनाने में आसान हैं बल्कि इन्हें लगाने के बाद हर कोई आपकी तारीफ करेगा.

Ganesh chaturthi mehndi design: ट्राई करें 5 सबसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ 7

इन डिजाइन्स में पारंपरिक और आधुनिक कला का सुंदर मेल है. तो देर किस बात की आइए जानते हैं कौन-से हैं ये 5 ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन जो इस गणेश चतुर्थी पर आपके लुक को और भी आकर्षक बना देंगे.

Ganesh chaturthi mehndi design: ट्राई करें 5 सबसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ 8

गणेश-थीम डिजाइन : यह डिजाइन खास गणेश चतुर्थी के लिए है.जिसमें भगवान गणेश की आकृति या उनके प्रतीक जैसे लड्डू और मोदक को कलात्मक रूप से बनाया जाता है. आप इसे हथेली के बीच में या कलाई पर बनवा सकते हैं.

Ganesh chaturthi mehndi design: ट्राई करें 5 सबसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ 9

फेस्टिवल थीम पैटर्न : गणेश जी के पसंदीदा मोदक और लड्डू के डिजाइन बहुत ही प्यारे और आसान लगते हैं. गणेश जी की सवारी मूषक को भी बेल या हथेली के बीच में बनाया जाता है.

Ganesh chaturthi mehndi design: ट्राई करें 5 सबसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ 10

फ्लोरल और मॉडर्न बेल डिजाइन : अगर आपको पारंपरिक भरा हुआ डिजाइन पसंद है तो फूलों और बेलों का डिजाइन चुनें. यह एक क्लासिक लुक देता है जो कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता.

Ganesh chaturthi mehndi design: ट्राई करें 5 सबसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ 11

मिनिमल डिज़ाइन: जिन लोगों को भरी हुई मेहंदी पसंद नहीं वे छोटे और साधारण डिजाइन चुन सकते हैं.सिर्फ एक उंगली पर गणेश जी की छोटी सी आकृति या उनकी सूंड बनाना.कलाई पर गणेश जी का एक छोटा सा चेहरा या ओम का चिन्ह बनाना.

Ganesh chaturthi mehndi design: ट्राई करें 5 सबसे खूबसूरत मेहंदी डिजाइन, हर कोई करेगा तारीफ 12

Also Read : Ganesh Chaturthi 2025: बप्पा को पसंद हैं ये 5 भोग,जानें मोदक से लेकर पूरन पोली तक बनाने की विधि

Also Read : Ganesh Chaturthi 2025: इस साल कब है गणेश चतुर्थी , जानिए शुभ मुहूर्त और महत्व

Also Read : Ganesh Chaturthi Special Paan Laddoo: गणपति के भक्त हैं तो जरूर बनाएं ये टेस्टी और यूनिक पान लड्डू