Friendship Day 2025: इस फ्रेंडशिप डे पर खास दोस्तों के लिए बनाएं ये टेस्टी ट्रीट्स

Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे को खास बनाने के लिए अगर आप कुछ स्पेशल करना चाहते हैं तो आप कुछ खास पकवान बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं कुछ रेसिपी आइडियाज इस आर्टिकल के माध्यम से.

By Sweta Vaidya | August 1, 2025 12:20 PM

Friendship Day 2025: फ्रेंडशिप डे एक ऐसा दिन है जब हम अपने सबसे प्यारे दोस्तों के साथ बिताए पलों को और भी खास बनाना चाहते हैं. इस दिन को खास बनाने के लिए आप सिर्फ गिफ्ट्स और मैसेज ही नहीं, बल्कि साथ बैठकर कुछ लंच साथ बैठकर बातों को शेयर कर सकते हैं. अगर आप भी फ्रेंडशिप डे पर अपने दोस्तों को कुछ टेस्टी और दिल से बना खाना परोसना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कुछ आसान और फटाफट बनने वाली रेसिपीज जो आप अपने फ्रेंड्स के साथ में एन्जॉय कर सकते हैं. 

मसाला फ्रेंच फ्राइज

Friendship day 2025: इस फ्रेंडशिप डे पर खास दोस्तों के लिए बनाएं ये टेस्टी ट्रीट्स 5

फ्रेंच फ्राइज को आप घर पर बना सकते हैं और ये खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं. आप फ्रेंडशिप डे गेट टुगेदर में फ्राइज को बनाएं. आलू से बने ये स्नैक सभी लोगों को पसंद आएंगे. आलू से आप फ्राइज बना लें और फिर मसालों को इसके ऊपर डालें. इसके ऊपर आप लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च पाउडर और चाट मसाला को डालें और इसे अच्छे से मिक्स करें. इसे अपनी पसंद के सॉस के साथ सर्व करें. 

यह भी पढ़ें: Happy Friendship Day 2025: तेरी मेरी दोस्ती का अफसाना है… इस फ्रेंडशिप डे दोस्तों को भेजें ये स्पेशल मैसेज 

ब्रेड पिज्जा 

Friendship day 2025: इस फ्रेंडशिप डे पर खास दोस्तों के लिए बनाएं ये टेस्टी ट्रीट्स 6

दोस्तों के साथ पिज्जा खाने का मजा ही कुछ और होता है. फ्रेंडशिप डे के मौके पर आप पिज्जा बनाकर फ्रेंड को सरप्राइज दे सकते हैं. आप ब्रेड पिज्जा को आसानी से और कम टाइम में तैयार कर सकते हैं. ब्रेड स्लाइस पर पिज्जा सॉस, सब्जियां, चीज और ऑरेगैनो को डालें. इसे आप तवे पर पका लें. 

वेज ग्रिल सैंडविच

Friendship day 2025: इस फ्रेंडशिप डे पर खास दोस्तों के लिए बनाएं ये टेस्टी ट्रीट्स 7

आप ब्रेड से वेज ग्रिल सैंडविच बना सकते हैं. आप अपने पसंद की सब्जियों को तैयार कर लें. ब्रेड में बटर लगाएं और इसमें सब्जी की फिलिंग को डालें और चीज डालें. ब्रेड से इसे कवर करें और फिर इसे आप पका लें. 

व्हाइट सॉस पास्ता

Friendship day 2025: इस फ्रेंडशिप डे पर खास दोस्तों के लिए बनाएं ये टेस्टी ट्रीट्स 8

अगर आप फ्रेंड के साथ कुछ स्पेशल डिश को ट्राई करना चाहते हैं तो आप व्हाइट सॉस पास्ता बना सकते हैं. पास्ता में आप पसंद की सब्जी को डालें और इसमें चीज डालें. 

यह भी पढ़ें: Friendship Day 2025: दोस्ती को करें सेलिब्रेट खास गिफ्ट्स के साथ, फ्रेंडशिप डे को बनाएं स्पेशल

यह भी पढ़ें: Friendship Day: दोस्ती या दिखावा? सच्चे और नकली दोस्तों में फर्क ऐसे करें