Footwear Ideas For Wedding Function: शादी के फंक्शन में ट्राई करें स्टाइलिश फुटवियर आइडियाज, लुक को बनाएं शानदार

Footwear Ideas For Wedding Function: वेडिंग फंक्शन में आप भी अपने लुक को खास बनाना चाहती हैं तो इस आर्टिकल में फुटवियर डिजाइन आइडियाज के बारे में जान सकती हैं. सही फुटवियर से आप स्टाइलिश लुक आसानी से पा सकती हैं.

Footwear Ideas For Wedding Function: शादी के फंक्शन या किसी खास मौके पर किसी भी महिला की चाहत होती है कि उसका लुक सबसे खास हो. महिलाएं फंक्शन में शामिल होने के लिए कपड़े, ज्वेलरी और मेकअप के बारे में पहले से ही सोच कर रख लेती हैं. लेकिन, कई बार फुटवियर पर ध्यान नहीं जाता है और इस वजह से लुक अधूरा सा लगता है. सुंदर आउटफिट के साथ सही फुटवियर आपके लुक को पूरा करता है. अगर आप भी शादी के फंक्शन में जा रही हैं तो आप इन फुटवियर आइडियाज को ट्राई कर सकती हैं. 

सिल्वर या गोल्डन कलर हाई हील्स 

Silver and golden heels ( ai image)

शादी के फंक्शन में आप अगर गाउन पहनने की सोच रही हैं तो सिल्वर या गोल्डन कलर के हाई हील्स परफेक्ट रहेंगे. ये आपको ग्लैमरस लुक देते हैं. आप चाहें तो सिंपल या वर्क वाले फुटवियर को चुन सकती हैं. 

जूती और फ्लैट्स को करें ट्राई 

Jutti and flats footwear ( ai image)

शादी के फंक्शन में आप जूती और फ्लैट्स को ट्राई कर सकती हैं. इन फुटवियर को आप अनरकाली सूट, कुर्ती-प्लाजो सेट या कुर्ती-लेगिंग्स के साथ पहन सकती हैं. ये आरामदायक होते हैं और बेहद खूबसूरत लगते हैं. आप कपड़ों के रंग के अनुसार फुटवियर को चुनें, जिससे आपका पूरा लुक खास दिखे. 

स्टोन वर्क फुटवियर डिजाइन 

Stone work footwear ( ai image)

शादी या किसी खास फंक्शन में स्टोन वर्क फुटवियर पहनकर आप रॉयल लुक पा सकती है. आप इस फुटवियर को शरारा सूट, अनारकाली सूट या साड़ी के साथ पहन सकती हैं. 

ग्लिटर फुटवियर डिजाइन

Glitter footwear ( ai image)

शादी के फंक्शन में ग्लिटर फुटवियर एक अच्छा ऑप्शन है. आप इस फुटवियर डिजाइन को लहंगा, साड़ी, सूट या गाउन के साथ पहन सकती हैं. रात के फंक्शन में ये फुटवियर सुंदर नजर आते हैं. इस फुटवियर को पहनकर आप स्टाइलिश और फैशनेबल लुक आसानी से पा सकती हैं. 

यह भी पढ़ें: Green Jewellery Designs for Bride: सगाई से लेकर शादी तक, दुल्हन के लुक को रॉयल टच देंगे ये ट्रेंडी ग्रीन ज्वेलरी डिजाइंस

यह भी पढ़ें: Latest Lehenga Blouse Designs 2025: दुल्हन की सहेली हो या दूल्हे की बहन, ये ट्रेंडी ब्लाउज आपको बनाएंगे पार्टी की स्टार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sweta Vaidya

लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >