Father’s Day 2025: इस फादर्स डे हैंड मेड कार्ड के जरिए पापा से कहिए अपने दिल की बात

Father’s Day 2025: आप उन्हे हैन्ड मेड कार्ड देकर और भी ज्यादा स्पेशल फिल करवा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर हैंड मेड कार्ड तैयार कर सकते हैं.

By Prerna | June 13, 2025 9:45 AM

Father’s Day 2025: पिता हर किसी के जीवन में खास हिस्सा होते हैं. इनके बिना जिंदगी की कल्पना करना भी मानो मुश्किल होता है. आइस एमेन हमारी कोशिश होती है कि अपने पिता को हम कैसे खास फिल करवाए. फादर्स डे के दिन सब लोग अपने पिता को अलग-अलग तरीके से खास महसूस करवाना चाहते है. तो आप उन्हे हैन्ड मेड कार्ड देकर और भी ज्यादा स्पेशल फिल करवा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर हैंड मेड कार्ड तैयार कर सकते हैं. 

हैंड मेड पेंटिंग

पिता को खास एहसास करने के लिए आप अपने हाथों से पैंट करके एक कार्ड बना कसते हैं. उसमें आप अपने पिता से वो सारी बाते लिख सकते हैं जो कि आपके पिता पढ़कर आपके प्यार को समझ पाएंगे. इस कार्ड में पेंटिंग से आप अपने पिता को I Love You लिख सकते हैं. 

Painting

शर्ट और टाई डिजाइन कार्ड

शर्ट और टाई के डिजाइन में कार्ड को बनाकर अगर अपने पिता को देंगे, तो इस देख कर पापा को भी खुशी मिलेगी. इस कार्ड में पेंट कलर के साथ आप खूबसूरत सा  शर्ट और टाई बना सकते हैं. 

Shirt

हार्ट शेप का कार्ड

सिम्पल कार्ड बनाना बहुत ही आसन होता है, अगर आप हार्ट शेप का कार्ड पापा को देंगे तो ये काफी ज्यादा अच्छा होगा. इस कार्ड को आप रेड कलर से पूरा पेंट करके इसमें आप हैप्पी फादर्स डे लिख सकते है. 

Heart shape

हीरो लिखा हुआ कार्ड

पिता हर किसी के रियल लाइफ का हीरो होता है. ऐसे में हीरो कार्ड बनाकर अपने पापा को दे सकते हैं जिसमें की आप यू आर माय हीरो डैड. इस कार्ड को आप पाने पापा को बिना बताए भी दे सकते हैं. 

Hero

अखबार वाला कार्ड 

अगर आपके पिता हर रोज सुबह अखबार पढ़ने के शौकीन हैं तो आप न्यूज पेपर के डिजाइन का कार्ड बना कर दे सकते हैं. ये करने से आपको और आपके पिता दोनों को बहुत बढ़िया लगेगा. 

News paper