Famous Actresses Wedding Saree: इन एक्ट्रेस ने लहंगे की जगह अपनी शादी में साड़ी पहना, फैंस देख हुए थे दीवाने

Famous Actresses Wedding Saree: बॉलीवुड और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेसेस अपनी शादी में लहंगे की जगह साड़ी में सुर्खियां बटोरती दिखती हैं. शादी के दिन साड़ी में वह बेहद ही खूबसूरत और पारंपरिक दिखीं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि वे कौन सी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी शादी में लहंगा छोड़ साड़ी को चुना.

By Shubhra Laxmi | April 10, 2025 4:17 PM

Famous Actresses Wedding Saree: शादी का दिन हर लड़की के लिए सपनों का दिन होता है, जब वह पूरे अच्छे से सज-संवरकर अपने नए जीवन की शुरुआत करने वाली होती है. इस दिन के लिए अधिकतर लड़कियां भारी और महंगे लहंगे खरीदती हैं, जो उन्हें एक बहुत ही खूबसूरत ब्राइड बनाता है. ऐसे में बॉलीवुड और टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेसेस अपनी शादी में लहंगे की जगह साड़ी में सुर्खियां बटोरती दिखती हैं. शादी के दिन साड़ी में वह बेहद ही खूबसूरत और पारंपरिक दिखीं. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि वे कौन सी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने अपनी शादी में लहंगा छोड़ साड़ी को चुना.

Famous actresses wedding saree: इन एक्ट्रेस ने लहंगे की जगह अपनी शादी में साड़ी पहना, फैंस देख हुए थे दीवाने 5

साउथ की फेमस एक्ट्रेस नयनतारा ने अपनी शादी में सिंदूरी रेड कलर की साड़ी को वियर किया, जिसमें वे बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थीं. साड़ी के साथ उन्होंने ग्रीन कलर की ज्वेलरी पहनी थी. साड़ी का हेम पल्लू इसकी खूबसूरती को और भी आकर्षक बना रहा था.

Famous actresses wedding saree: इन एक्ट्रेस ने लहंगे की जगह अपनी शादी में साड़ी पहना, फैंस देख हुए थे दीवाने 6

बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने वेडिंग के लिए आइवरी कलर की साड़ी को चुना. सिल्क और ऑर्गेंजा के फैब्रिक की ये साड़ी फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिजाइन किया था.

Famous actresses wedding saree: इन एक्ट्रेस ने लहंगे की जगह अपनी शादी में साड़ी पहना, फैंस देख हुए थे दीवाने 7

शिल्पा शेट्टी ने अपनी शादी में पारंपरिक लाल सिल्क की साड़ी पहनी थी, जिसमें गोल्डन रंग के जटिल कढ़ाई के डिजाइन इसे शाही लुक दे रहे थे. इसे फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी द्वारा डिजाइन किया गया था.

Famous actresses wedding saree: इन एक्ट्रेस ने लहंगे की जगह अपनी शादी में साड़ी पहना, फैंस देख हुए थे दीवाने 8

शिल्पा शेट्टी और दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में कांजीवरम सिल्क साड़ी में नजर आईं. ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ उनका वेडिंग लुक फैंस को खूब पसंद आया.

ये भी पढ़ें: Couple Engagement Ring Designs: सगाई में अपने पार्टनर को पहनाएं ये स्पेशल कपल रिंग, देखें लेटेस्ट डिजाइन

ये भी पढ़ें: Bridal Golden Nath Designs: दुल्हन के लिए बेस्ट है ये खूबसूरत गोल्ड के ये नथ, देखें डिजाइन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.